{"_id":"696a6f58363b6c2c730f4f27","slug":"video-sarva-samaj-kesariya-kashi-seva-samiti-organized-free-health-camp-and-collected-30-units-of-blood-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"सर्व समाज केसरिया काशी सेवा समिति ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 30 यूनिट रक्तदान; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्व समाज केसरिया काशी सेवा समिति ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 30 यूनिट रक्तदान; VIDEO
सर्व समाज केसरिया काशी सेवा समिति द्वारा जनहित में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को धौरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरापर, रघुवंश निवास में किया गया। यह शिविर श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय के अंतर्गत आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. संखवार (निदेशक, आई.एम.एस., बी.एच.यू.) एवं विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन राम (विधायक, अजगरा) की उपस्थिति में हुआ। संयोजिका समाजसेवी रेखा रघुवंशी रहीं। आयोजन सर्व समाज केसरिया काशी सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष नागेश रघुवंशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 यूनिट रक्तदान किया गया, लगभग 100 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ, जबकि करीब 150 लोगों ने अन्य चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का माध्यम हैं। समिति ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई और अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।