{"_id":"696b2b057885b3950c0fff4f","slug":"video-meerut-the-tgt-exam-was-held-on-saturday-at-28-centers-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: शनिवार को टीजीटी परीक्षा, 28 केंद्रों पर हुआ आयोजन, मम्मी गई एग्जाम देने, बच्चों को पिता ने संभाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: शनिवार को टीजीटी परीक्षा, 28 केंद्रों पर हुआ आयोजन, मम्मी गई एग्जाम देने, बच्चों को पिता ने संभाला
मेरठ में शनिवार को टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हो रही है। सुबह की पाली समाप्त होने के बाद कनोहर लाल महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी बाहर निकलते नजर आए।
परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरों पर कहीं संतोष तो कहीं चिंता दिखाई दी।
कनोहर लाल महिला महाविद्यालय के बाहर परीक्षा के दौरान एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। परीक्षा देने आईं महिलाओं के साथ आए छोटे बच्चे और अभिभावक कई घंटे तक बाहर इंतजार करते नजर आए। कोई बच्चों को गोद में संभालता दिखा तो कोई उन्हें बहलाने की कोशिश करता रहा।
लंबे इंतजार और ठंड के बीच बच्चों की परेशानी साफ दिखाई दी, लेकिन परीक्षा दे रहीं माताओं के हौसले बुलंद नजर आए। यह दृश्य न सिर्फ एक परीक्षा का, बल्कि संघर्ष और जिम्मेदारी का भी आईना बना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।