सिरोही: आबू रोड रीको एवं सदर पुलिस थानांतर्गत बीती रात हुए 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई एवं 2 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा शवों को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दूसरी तरफ शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
ट्रेलर हादसे में 1 की मौत
आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में मिट्टी से भरा ट्रेलर आबूरोड की तरफ से गुजरात जा रहा था। उसके आगे चूने के कट्टों से भरा दूसरा ट्रेलर और उससे आगे ऑयल का टैंकर चल रहा था। इस दौरान आगे चल रहे टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे चूने के कट्टों से भरा ट्रेलर उससे भिड़ गया। पीछे से आ रहे मिट्टी से भरे ट्रेलर ने भी चूने के कट्टों वाले ट्रेलर को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही रीको पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने ट्रेलरों को अलग कर मृतक एवं घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद फोरलेन पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
केबिन में फंसा ट्रेलर चालक
मावल एवं वासड़ा के बीच हुए इस हादसे में चूने के कट्टों से भरे ट्रेलर का चालक ब्यावर निवासी किशोर सिंह केबिन में फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई। जबकि, देवनगर सेदड़ा निवासी अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। खासी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें: कट्टों में भरे थे छर्रे, घर में चल रही थी हथियारों की अवैध फैक्ट्री, तीन ठिकानों पर DST की छापेमारी
2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 1 अन्य घायल
इसी प्रकार शुक्रवार देर शाम को अलग-अलग स्थानों पर हुए 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सदर पुलिस के अनुसार, पहला हादसा मूंगथला स्थित मधुसूदन मंदिर के पास हुआ। इसमें 1 मोटरसाईकिल एवं अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाईकिल सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान लाला पुत्र भूरा एवं छगन पुत्र हुसा की मौत हो गई, जबकि काना पुत्र अमरा की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचर के बाद उसे रेफर कर दिया गया।