जिले के दशहरा मैदान में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय अमरुद महोत्सव का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मौजूद रहें।
जिले में बनेगा अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट
उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किसानों को संबोधित करते हुए त्रिनेत्र गणेश और चौथ माता को नमन किया और सवाई माधोपुर को आध्यात्मिक धरती बताया। उन्होंने जिलेवासियों को सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस की बधाई दी। ओम बिरला ने कहा कि जल्द ही जिले में 110 करोड़ रुपए की लागत से अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे अमरूद उगाने वाले किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी।
दिल्ली में भी होगा अमरुद महोत्सव का आयोजन: बिरला
ओम बिरला ने यह भी कहा कि कि जब तक किसानों की आय बढ़ेगी नहीं, भारत विकसित देश की श्रेणी में नहीं आ सकेगा। केंद्र और राज्य सरकारें एग्रो टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। आने वाले समय में भारत की राजधानी दिल्ली में भी राष्ट्रीय अमरुद महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
किसानों के साथ धोखा करने वालों को मिलेगी 10 साल की सजा: कृषि मंत्री
इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11,826 खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई और 100 से अधिक मिलावटखोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही कड़ा कानून लाएगी, जिसमें किसान के साथ धोखा करने पर 10 साल की कड़ी सजा होगी।
ये भी पढ़ें:
राजसमंद कलेक्टर ने गरीबों के लिए खुद की सैलरी दांव पर लगाई, जानें क्यों लिया ये फैसला?
बिरला ने चखा अमरूदों का स्वाद
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मनरेगा योजना का नाम “जी राम जी” रखे जाने का भी उल्लेख किया और कहा कि इस योजना के तहत मजदूरी अब 125 दिन के लिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में सबसे बड़ा डूंगरी बांध भी बनाया जाएगा, जिसमें केवल नौ गांवों का विस्थापन होगा। उद्घाटन समारोह में ओम बिरला ने अमरूद प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न अमरूद उत्पादों का स्वाद चखा। अमरुद महोत्सव में हजारों किसान शामिल हुए और विदेशी मेहमानों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।