बाड़मेर जिले में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। आठ माह के प्रीमेच्योर होने के कारण तीनों नवजातों को एनएनसीयू वार्ड में रखा गया है। राहत की बात यह है कि जच्चा और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
दरअसल, शनिवार को बाड़मेर जिले के पायला गांव निवासी मधु को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उपचार शुरू किया। शनिवार देर शाम महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई।
चिकित्सकों ने बताया कि महिला के गर्भ में तीन बच्चे थे और सामान्य प्रसव में मां व बच्चों की जान को खतरा हो सकता था। इसी को देखते हुए सिजेरियन डिलीवरी का निर्णय लिया गया। डिलीवरी के दौरान महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया।
पढे़ं; 12 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले बुजुर्ग को आजीवन कारावास, 13 महीने में पीड़िता को मिला न्याय
प्रसूता मधु ने बताया कि यह उसकी दूसरी डिलीवरी है। इससे पहले उसे एक बेटा है। डॉक्टरों ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि गर्भ में तीन बच्चे हैं। डिलीवरी के समय मन में डर नहीं, बल्कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खुशी थी। दो बेटियों और एक बेटे के जन्म से पूरे परिवार में उत्सव जैसा माहौल है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पवन धारीवाल ने बताया कि गर्भ में तीन बच्चों के कारण सिजेरियन डिलीवरी करानी पड़ी। महिला ने एक पुरुष और दो महिला शिशुओं को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चे सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि एक साथ तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) का जन्म बहुत ही दुर्लभ मामला होता है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश चौहान ने बताया कि तीनों बच्चे आठ माह के प्रीमेच्योर हैं, इसलिए उन्हें एहतियातन एनएनसीयू वार्ड में रखा गया है। प्रत्येक बच्चे का वजन लगभग दो किलोग्राम है। फिलहाल तीनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।