जयपुर–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रागपुरा थाना क्षेत्र में केमिकल से भरे टैंकर और एक ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद टैंकर से केमिकल लीक होने लगा, जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में सड़क के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।
पावटा बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
प्रागपुरा थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे केमिकल से भरा टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। पावटा बस स्टैंड के पास अचानक टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह जयपुर की ओर आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
एक किलोमीटर तक फैला केमिकल, 400 मीटर क्षेत्र में आग
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद केमिकल करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर फैल गया। इसके चलते पावटा उप-जिला अस्पताल से लेकर खार नाली पुलिया तक लगभग 400 मीटर लंबे हिस्से में आग फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग की तीव्रता अधिक होने के कारण इसे बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी भी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, राहत और यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: पुलिस की गाड़ी की टक्कर से जुगाड़ गाड़ी पलटी, एक की मौत, लोगों ने अलवर-जयपुर हाईवे किया जाम
जनहानि नहीं, लेकिन सुरक्षा पर सवाल
राहत की बात यह रही कि हादसे के समय दोनों वाहनों के चालक समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस घटना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरनाक रसायनों के परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।