कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बर्डोद कस्बा क्षेत्र में बुधवार तड़के से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह के समय कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दृश्यता मात्र 50 से 60 मीटर तक सीमित हो गई। इसका सीधा असर स्टेट हाईवे सहित आसपास की सड़कों पर देखने को मिला, जहां वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही और यातायात सुस्त पड़ गया।
घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को खासा सतर्क होकर वाहन चलाने पड़े। अधिकतर चालकों ने दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों की गति कम रखी और हैडलाइट व इंडिकेटर जलाकर यात्रा की। वहीं कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण सुबह जल्दी निकलने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड व सड़क किनारे यातायात के साधनों का इंतजार करते हुए लोग लंबे समय तक खड़े दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
कोहरे का असर केवल यातायात तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। सुबह की सैर, दैनिक कार्यों और खेतों में जाने वाले किसानों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ठंड और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से लोग घरों में दुबके रहे और आवश्यक होने पर ही बाहर निकले।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए प्रशासन को भी सतर्कता बरतनी चाहिए। यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों और आम लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।