पटना में मंगलवार देर रात छात्राओं से छेड़छाड़ के विवाद को लेकर दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कृष्ण घाट के पास की है। इस दौरान दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर और सुल्तानगंज थाना की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। मौके से एक जिंदा कारतूस, बम के अवशेष और सुतली बरामद की गई है। इसके अलावा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने की भी पुष्टि हुई है।
छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था
सुल्तानगंज थाना के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन हॉस्टल और सीवी रमन हॉस्टल के छात्रों के बीच लड़की से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से बम फेंके गए, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
छात्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, दो दिन बाद होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। छात्रों का कहना है कि पूजा के दौरान किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।