{"_id":"697032391991ae05fb00393f","slug":"mba-student-commits-suicide-unemployed-after-passing-out-from-mba-darbhanga-news-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-3865270-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दरभंगा में MBA पास युवक ने की आत्महत्या, तीन साल से बेरोजगारी से जूझ रहा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दरभंगा में MBA पास युवक ने की आत्महत्या, तीन साल से बेरोजगारी से जूझ रहा था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ले में 26 वर्षीय MBA पास युवक अभिषेक कुमार राय ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिषेक पिछले तीन वर्षों से बेरोजगार था और नौकरी न मिलने से मानसिक तनाव में था।
अभिषेक कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मदारपुर मोहल्ले में रहने वाले एक MBA पास युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है और परिवार गहरे सदमे में है।
मृतक की पहचान अभिषेक कुमार राय (26 वर्ष) के रूप में की गई है, जो रमन राय के पुत्र थे। सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेज दिया गया।
मृतक के पिता रमन राय बैंक अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक MBA की पढ़ाई पूरी कर चुका था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से बेरोजगार था। परिवार में छोटा बेटा BPSC परीक्षा पास कर सरकारी शिक्षक बन चुका है, जबकि अभिषेक नौकरी की तलाश में परेशान चल रहा था।
दूसरी मंजिल के कमरे में रहता था अभिषेक
परिजनों के अनुसार, अभिषेक घर की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में अकेले रहता था। बीती रात काफी देर तक जब वह खाना खाने नीचे नहीं आया और कई बार फोन करने के बावजूद उसने कॉल रिसीव नहीं की, तब परिजनों को चिंता हुई।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
परिजन जब ऊपर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तब लोगों ने दरवाजा तोड़ा, जहां अभिषेक का शव मफलर के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। इसके बाद तुरंत लहेरियासराय थाना पुलिस को सूचना दी गई।
'नौकरी को लेकर था परेशान'
मृतक के चाचा रामप्रीत राय ने बताया कि अभिषेक पर किसी तरह का पारिवारिक दबाव नहीं था, लेकिन MBA पास होने के बावजूद नौकरी न मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसका छोटा भाई सरकारी शिक्षक बन चुका था, जबकि वह खुद बेरोजगार था।”
पूरे मामले पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा, “परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मफलर के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया है। मामले में आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।”
Trending Videos
मृतक की पहचान अभिषेक कुमार राय (26 वर्ष) के रूप में की गई है, जो रमन राय के पुत्र थे। सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता रमन राय बैंक अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक MBA की पढ़ाई पूरी कर चुका था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से बेरोजगार था। परिवार में छोटा बेटा BPSC परीक्षा पास कर सरकारी शिक्षक बन चुका है, जबकि अभिषेक नौकरी की तलाश में परेशान चल रहा था।
दूसरी मंजिल के कमरे में रहता था अभिषेक
परिजनों के अनुसार, अभिषेक घर की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में अकेले रहता था। बीती रात काफी देर तक जब वह खाना खाने नीचे नहीं आया और कई बार फोन करने के बावजूद उसने कॉल रिसीव नहीं की, तब परिजनों को चिंता हुई।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
परिजन जब ऊपर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तब लोगों ने दरवाजा तोड़ा, जहां अभिषेक का शव मफलर के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। इसके बाद तुरंत लहेरियासराय थाना पुलिस को सूचना दी गई।
'नौकरी को लेकर था परेशान'
मृतक के चाचा रामप्रीत राय ने बताया कि अभिषेक पर किसी तरह का पारिवारिक दबाव नहीं था, लेकिन MBA पास होने के बावजूद नौकरी न मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसका छोटा भाई सरकारी शिक्षक बन चुका था, जबकि वह खुद बेरोजगार था।”
पूरे मामले पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा, “परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मफलर के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया है। मामले में आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।”