{"_id":"58b14fe94f1c1b2b69b27486","slug":"three-people-killed-in-road-accident-at-sirsa-was-returning-from-marriage-function","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सिरसाः भात भरकर लौट रहे परिवार के साथ हादसा, 3 की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सिरसाः भात भरकर लौट रहे परिवार के साथ हादसा, 3 की मौत
ब्यूरो/अमर उजाला, सिरसा(हरियाणा)
Updated Sat, 25 Feb 2017 07:29 PM IST
विज्ञापन

सिरसा में सड़क हादसे में मारे गए तीन लोग
विज्ञापन
भात भरकर लौट रहे परिवार के साथ सड़क हादसा हो गया और तीन लोगों की जान चली गई, वहीं हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा हरियाणा के सिरसा में हुआ।
गांव हंजीरा व नाथूसरी कलां के बीच शुक्रवार देर रात हुए कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक लोग गांव लुदेसर के रहने वाले थे और खेड़ी गांव में भात भरकर लौट रहा था।
मृतकों के नाम राकेश, लुदेसर के सुरजीत और राजस्थान के गांव बिराण निवासी नाहर सिंह बताया जा रहा है। वहीं राकेश का साला गोविंद व उसी के परिवार का जसवीर नामक युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को खबर की।

Trending Videos
गांव हंजीरा व नाथूसरी कलां के बीच शुक्रवार देर रात हुए कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक लोग गांव लुदेसर के रहने वाले थे और खेड़ी गांव में भात भरकर लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों के नाम राकेश, लुदेसर के सुरजीत और राजस्थान के गांव बिराण निवासी नाहर सिंह बताया जा रहा है। वहीं राकेश का साला गोविंद व उसी के परिवार का जसवीर नामक युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को खबर की।
नीलगाय को बचाने के चक्कर में बिगड़ा संतुलन

सिरसा में सड़क हादसे में मारे गए तीन लोग
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दिन में गांव खेड़ी निवासी रोहताश पूनिया के लड़के संदीप की शादी थी, जिसमें गांव लुदेसर का गोदारा परिवार भात भरने गया हुआ था। उनके साथ आदमपुर के गांव किशनगढ़ निवासी करीब 25 वर्षीय राकेश भी था।
उसकी शादी लुदेसर में ही हुई थी। भात कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार वापिस लुदेसर के निकल पड़ा। रास्ते में गांव हजीरा के पास अचानक सामने एक नील गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोर की लगी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं चोट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। घायल युवकों ने जैसे तैसे करके राहगीरों को रोका और पुलिस को खबर दी। परिजनों तक भी हादसे की खबर पहुंच गई थी।
उसकी शादी लुदेसर में ही हुई थी। भात कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार वापिस लुदेसर के निकल पड़ा। रास्ते में गांव हजीरा के पास अचानक सामने एक नील गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोर की लगी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं चोट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। घायल युवकों ने जैसे तैसे करके राहगीरों को रोका और पुलिस को खबर दी। परिजनों तक भी हादसे की खबर पहुंच गई थी।