{"_id":"68c732c20a68aced93017f35","slug":"mohit-was-murdered-on-suspicion-of-stealing-fish-panipat-news-c-244-1-pnp1012-143729-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: मछली चोरी करने के शक में की थी मोहित की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: मछली चोरी करने के शक में की थी मोहित की हत्या
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। सदर थाना क्षेत्र के रेरकला गांव में खेतों में बंधक बनाकर मोहित (21) की पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया।
शनिवार देर शाम को सदर थाना पुलिस ने चार आरोपियों हरी नगर निवासी सुरेश, बत्तरा काॅलोनी निवासी सौरभ उर्फ धोला, शक्तिनगर निवासी जतिन उर्फ चीता व ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ काला को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि मछली चोरी करने के शक में उन्होंने साथियों के साथ मिलकर मोहित और उसके दोस्त आशीष के साथ मारपीट की थी।
पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया पसीना कलां के अजय ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
उनका आरोप था कि उसका भाई बुआ के घर रेरकला गांव में गया था। जहां पर वह अपने दोस्त आशीष के साथ टहलने के लिए गया था। हरि नगर निवासी ठेकेदार सुरेश, सुमित व विक्की, बतरा कॉलोनी निवासी रिंकू व सौरभ, ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल, शक्ति नगर निवासी जतिन और राजबीर ने उनको पकड़ लिया और खेत में एक तालाब के पास ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की थी।
मोहित की 11 सितंबर को खानपुर पीजीआई में मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मुकदमे में एससी एसटी एक्ट की धाराएं शामिल होने के कारण इस प्रकरण की तफ्तीश डीएसपी राजबीर सिंह को सौंपी गई थी।
शनिवार शाम को चार बजे सदर थाना पुलिस ने चार आरोपियों सुरेश, सौरभ उर्फ धोला, जतिन उर्फ चीता व राहुल उर्फ काला को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश ने बताया कि उसने रेरकला में 15 लाख रुपये में तालाब मछली पालन के लिए ठेके पर ले रखा है। जहां से मछली चोरी हो जाती थी।

Trending Videos
पानीपत। सदर थाना क्षेत्र के रेरकला गांव में खेतों में बंधक बनाकर मोहित (21) की पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया।
शनिवार देर शाम को सदर थाना पुलिस ने चार आरोपियों हरी नगर निवासी सुरेश, बत्तरा काॅलोनी निवासी सौरभ उर्फ धोला, शक्तिनगर निवासी जतिन उर्फ चीता व ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ काला को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि मछली चोरी करने के शक में उन्होंने साथियों के साथ मिलकर मोहित और उसके दोस्त आशीष के साथ मारपीट की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया पसीना कलां के अजय ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
उनका आरोप था कि उसका भाई बुआ के घर रेरकला गांव में गया था। जहां पर वह अपने दोस्त आशीष के साथ टहलने के लिए गया था। हरि नगर निवासी ठेकेदार सुरेश, सुमित व विक्की, बतरा कॉलोनी निवासी रिंकू व सौरभ, ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल, शक्ति नगर निवासी जतिन और राजबीर ने उनको पकड़ लिया और खेत में एक तालाब के पास ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की थी।
मोहित की 11 सितंबर को खानपुर पीजीआई में मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मुकदमे में एससी एसटी एक्ट की धाराएं शामिल होने के कारण इस प्रकरण की तफ्तीश डीएसपी राजबीर सिंह को सौंपी गई थी।
शनिवार शाम को चार बजे सदर थाना पुलिस ने चार आरोपियों सुरेश, सौरभ उर्फ धोला, जतिन उर्फ चीता व राहुल उर्फ काला को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश ने बताया कि उसने रेरकला में 15 लाख रुपये में तालाब मछली पालन के लिए ठेके पर ले रखा है। जहां से मछली चोरी हो जाती थी।