{"_id":"597351234f1c1b2c5f8b471c","slug":"women-commit-suicide-after-daughter-birth","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बेटी पैदा हुई तो डिप्रेशन में चली गई महिला, 12 दिन बाद फंदे पर झूली","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बेटी पैदा हुई तो डिप्रेशन में चली गई महिला, 12 दिन बाद फंदे पर झूली
ब्यूरो/अमर उजाला, जालंधर(पंजाब)
Updated Sun, 23 Jul 2017 09:32 AM IST
विज्ञापन
सुसाइड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
स्थानीय खिंगरा गेट में बेटी पैदा होने पर डिप्रेशन में आई एक विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 12 दिन पहले ही उसकी बेटी हुई थी। जिसके बाद वह पोस्ट डिलीवरी डिप्रेशन का शिकार हो गई।
परिजनों के अनुसार महिला बेटा होने के सपने संजो रही थी। मृतका की मां सरोज शर्मा ने कहा है कि वह किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहती क्योंकि उसकी बेटी अपने ससुराल में काफी खुश थी और बेटी के जन्म के बाद से परिवार खुशियां मना रहा था। हालांकि उनकी बेटी गम में थी। एसीपी नार्थ नवनीत माहल का कहना है कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है क्योंकि महिला ने डिप्रेशन में खुदकुशी की है।
मेडिकल कंपनी में काम करने वाले तरुण शर्मा ने बताया कि करीब 18 महीने पहले उसकी शादी ढन मोहल्ला की प्रियंका शर्मा से हुई थी। शादी के बाद प्रियंका जब गर्भवती हुई तो उसकी इच्छा थी कि घर में बेटा हो। वह भी दो बहनें ही थीं। इसलिए वह बेटे की चाहत रखकर बैठी हुई थी। 12 दिन पहले बेटी पैदा हुई थी तो पूरे परिवार ने खुशी मनाई लेकिन प्रियंका का मन उदास हो गया। हमने उसे काफी समझाया कि हमारे लिए यह खुशी की बात है। हमने तो मिठाइयां भी बांटनी शुरू कर दी थी कि लक्ष्मी हमारे घर आई है।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार महिला बेटा होने के सपने संजो रही थी। मृतका की मां सरोज शर्मा ने कहा है कि वह किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहती क्योंकि उसकी बेटी अपने ससुराल में काफी खुश थी और बेटी के जन्म के बाद से परिवार खुशियां मना रहा था। हालांकि उनकी बेटी गम में थी। एसीपी नार्थ नवनीत माहल का कहना है कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है क्योंकि महिला ने डिप्रेशन में खुदकुशी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कंपनी में काम करने वाले तरुण शर्मा ने बताया कि करीब 18 महीने पहले उसकी शादी ढन मोहल्ला की प्रियंका शर्मा से हुई थी। शादी के बाद प्रियंका जब गर्भवती हुई तो उसकी इच्छा थी कि घर में बेटा हो। वह भी दो बहनें ही थीं। इसलिए वह बेटे की चाहत रखकर बैठी हुई थी। 12 दिन पहले बेटी पैदा हुई थी तो पूरे परिवार ने खुशी मनाई लेकिन प्रियंका का मन उदास हो गया। हमने उसे काफी समझाया कि हमारे लिए यह खुशी की बात है। हमने तो मिठाइयां भी बांटनी शुरू कर दी थी कि लक्ष्मी हमारे घर आई है।
खुद दो बहनें थीं इसलिए बेटे की चाहत में थी प्रियंका
तरुण ने बताया कि शनिवार को प्रियंका घर में थी और वह दवा लेने के लिए बाजार गया था। जब वापस लौटा तो देखा कि प्रियंका फंदे पर झूल रही है। तरुण ने उसे नीचे उतारा तो उसकी सांस चल रही थी। इससे पहले कि वह उसे अस्पताल लेकर जाता, प्रियंका की मौत हो गई।
सूचना पाकर थाना तीन के एसएचओ गगनदीप घुम्मण व एसीपी नार्थ नवनीत माहल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। एसीपी माहल का कहना है कि प्रियंका की माता सरोज ने पुलिस को कहा है कि उसकी बेटी डिप्रेशन में थी इसलिए खुदकुशी कर ली। इसके बाद मामले में 174 की कार्रवाई की गई है।
सूचना पाकर थाना तीन के एसएचओ गगनदीप घुम्मण व एसीपी नार्थ नवनीत माहल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। एसीपी माहल का कहना है कि प्रियंका की माता सरोज ने पुलिस को कहा है कि उसकी बेटी डिप्रेशन में थी इसलिए खुदकुशी कर ली। इसके बाद मामले में 174 की कार्रवाई की गई है।