{"_id":"6948588cf616ee29130549ab","slug":"crowds-gathered-on-the-last-day-of-the-chrysanthemum-festival-prizes-were-given-to-the-winners-chandigarh-news-c-16-pkl1091-902999-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: गुलदाउदी महोत्सव में आखिरी दिन उमड़ी भीड़, विजेताओं को दिए गए पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: गुलदाउदी महोत्सव में आखिरी दिन उमड़ी भीड़, विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। सेक्टर-33 के टेरेस्ड गार्डन में चल रहे तीन दिवसीय गुलदाउदी महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हो गया। अंतिम दिन महोत्सव देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर शाम तक लोग रंग-बिरंगे फूलों के बीच घूमते नजर आए और सेल्फी लेते हुए महोत्सव का आनंद उठाया।
समापन अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मेयर ने गार्डन का भ्रमण कर गुलदाउदी फूलों की सुंदर और आकर्षक सजावट की सराहना की। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का भी दौरा किया। स्वच्छ भारत मिशन के स्टॉल पर कचरे के स्रोत पर अलग-अलग करने के तरीके की जानकारी दी गई। यहां आए पर्यटकों ने बताया कि हर बार यहां आकर अच्छा लगता है। फूलों की सजावट और माहौल दोनों ही मन को सुकून देने वाले हैं। बच्चों और युवाओं ने वहां लगे झूलों का भी खूब आनंद उठाया। टेरेंस गॉर्डन खुशियों और रंगों से सराबोर नजर आया।
महोत्सव को पूरी तरह जीरो वेस्ट पर आयोजित किया गया
महोत्सव को पूरी तरह जीरो वेस्ट समारोह के रूप में आयोजित किया गया। मौके पर कंपोस्टिंग गड्ढे बनाए गए और स्टॉलों से निकलने वाले खाद्य कचरे का वहीं निस्तारण किया गया। स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन किया गया। इस दौरान पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे। राजस्थानी और पंजाबी लोक नृत्य भंगड़ा सूफी संगीत और मुशायरे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बाद में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और निगम के माली कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय पार्षद अंजू कत्याल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार, विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार संयुक्त आयुक्त डॉ हिमांशु गुप्ता डॉ इंदरजीत एचसीएस क्षेत्रीय पार्षद अंजू कत्याल सहित अन्य पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
समापन अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मेयर ने गार्डन का भ्रमण कर गुलदाउदी फूलों की सुंदर और आकर्षक सजावट की सराहना की। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का भी दौरा किया। स्वच्छ भारत मिशन के स्टॉल पर कचरे के स्रोत पर अलग-अलग करने के तरीके की जानकारी दी गई। यहां आए पर्यटकों ने बताया कि हर बार यहां आकर अच्छा लगता है। फूलों की सजावट और माहौल दोनों ही मन को सुकून देने वाले हैं। बच्चों और युवाओं ने वहां लगे झूलों का भी खूब आनंद उठाया। टेरेंस गॉर्डन खुशियों और रंगों से सराबोर नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महोत्सव को पूरी तरह जीरो वेस्ट पर आयोजित किया गया
महोत्सव को पूरी तरह जीरो वेस्ट समारोह के रूप में आयोजित किया गया। मौके पर कंपोस्टिंग गड्ढे बनाए गए और स्टॉलों से निकलने वाले खाद्य कचरे का वहीं निस्तारण किया गया। स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन किया गया। इस दौरान पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे। राजस्थानी और पंजाबी लोक नृत्य भंगड़ा सूफी संगीत और मुशायरे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बाद में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और निगम के माली कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय पार्षद अंजू कत्याल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार, विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार संयुक्त आयुक्त डॉ हिमांशु गुप्ता डॉ इंदरजीत एचसीएस क्षेत्रीय पार्षद अंजू कत्याल सहित अन्य पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।