{"_id":"69254fa82b7e2f8ca7097257","slug":"csio-develops-smart-energy-management-system-power-consumption-details-will-be-available-at-on-click-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्मार्ट ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम: बटन दबाते ही खुल जाएगा बिजली खपत का पूरा राज, क्या है एनआईएलएम टेक्नोलॉजी?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्मार्ट ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम: बटन दबाते ही खुल जाएगा बिजली खपत का पूरा राज, क्या है एनआईएलएम टेक्नोलॉजी?
वीणा तिवारी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:11 PM IST
सार
सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईओ) के वैज्ञानिकों ने लोगों के लिए बिजली खपत से जुड़ी समस्या का निदान किया है। संस्थान ने ऐसी तकनीक इजाद की है, जिससे बटन दबाते ही बिजली खपत का पूरा ब्यौरा खुल जाएगा।
विज्ञापन
बिजली खपत
विज्ञापन
विस्तार
बिजली बिल हाथ में आते ही घर से लेकर उद्योगों तक एक ही सवाल उठता है... आखिर इतनी ज्यादा खपत कब हुई। सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईओ) के वैज्ञानिकों ने इस उलझन का समाधान ढूंढ निकाला है। संस्थान ने एक ऐसा स्मार्ट ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम तैयार किया है जो सिर्फ बटन दबाते ही आपके पूरे परिसर की बिजली खपत का पूरा ब्यौरा सामने रख देगा।
यह प्रोजेक्ट सीएसआईओ की स्मार्ट मीटरिंग एंड एनर्जी एनालिटिक्स यूनिट ने विकसित किया है। यह तकनीक प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. कुमार और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंटेलिजेंट सेंसर एंड सिस्टम के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. मुकेश कुमार की देखरेख में विकसित की गई है। इस टीम का नेतृत्व सीनियर साइंटिस्ट डॉ. आरके शर्मा, डॉ. पूजा कांग और इंजीनियरिंग वैज्ञानिक अजय ठाकुर ने किया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक किसी भी घर या फैक्टरी में अलग-अलग उपकरणों की खपत जानने के लिए कई मीटर लगाने पड़ते थे लेकिन इस तकनीक से ऐसा नहीं होगा। यह सिस्टम नॉन-इंट्रसिव लोड मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके जरिए सिर्फ एक ही स्मार्ट मीटर पूरे घर, ऑफिस या उद्योग में चल रहे हर उपकरण की बिजली खपत तक पहुंच बना लेता है। विशेषज्ञों के अनुसार जब खपत का डेटा हर पल सामने होगा तो लोग खुद ही बिजली बचत की ओर प्रेरित होंगे। यह सिस्टम ऊर्जा उपयोग का इतिहास भी सेव करता है जिससे महीनेभर की खपत का पैटर्न देखकर ऊर्जा बचत रणनीति तय करना आसान हो जाता है।
तकनीक को सरकारी और निजी क्षेत्रों के साथ साझा करने की तैयारी
सीएसआईओ इस तकनीक को सरकारी और निजी क्षेत्रों के साथ साझा करने की तैयारी में है। आने वाले समय में इसे स्मार्ट सिटी मिशन और बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों की ऊर्जा प्रबंधन योजनाओं में शामिल किया जा सकता है। यह तकनीक साबित करती है कि भविष्य की ऊर्जा दुनिया सिर्फ बिजली उत्पादन बढ़ाने पर नहीं बल्कि स्मार्ट मॉनिटरिंग और जिम्मेदार खपत पर भी निर्भर होगी। सीएसआईओ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सिस्टम आने वाले समय में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।
मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे ये आंकड़े
Trending Videos
यह प्रोजेक्ट सीएसआईओ की स्मार्ट मीटरिंग एंड एनर्जी एनालिटिक्स यूनिट ने विकसित किया है। यह तकनीक प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. कुमार और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंटेलिजेंट सेंसर एंड सिस्टम के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. मुकेश कुमार की देखरेख में विकसित की गई है। इस टीम का नेतृत्व सीनियर साइंटिस्ट डॉ. आरके शर्मा, डॉ. पूजा कांग और इंजीनियरिंग वैज्ञानिक अजय ठाकुर ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक किसी भी घर या फैक्टरी में अलग-अलग उपकरणों की खपत जानने के लिए कई मीटर लगाने पड़ते थे लेकिन इस तकनीक से ऐसा नहीं होगा। यह सिस्टम नॉन-इंट्रसिव लोड मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके जरिए सिर्फ एक ही स्मार्ट मीटर पूरे घर, ऑफिस या उद्योग में चल रहे हर उपकरण की बिजली खपत तक पहुंच बना लेता है। विशेषज्ञों के अनुसार जब खपत का डेटा हर पल सामने होगा तो लोग खुद ही बिजली बचत की ओर प्रेरित होंगे। यह सिस्टम ऊर्जा उपयोग का इतिहास भी सेव करता है जिससे महीनेभर की खपत का पैटर्न देखकर ऊर्जा बचत रणनीति तय करना आसान हो जाता है।
तकनीक को सरकारी और निजी क्षेत्रों के साथ साझा करने की तैयारी
सीएसआईओ इस तकनीक को सरकारी और निजी क्षेत्रों के साथ साझा करने की तैयारी में है। आने वाले समय में इसे स्मार्ट सिटी मिशन और बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों की ऊर्जा प्रबंधन योजनाओं में शामिल किया जा सकता है। यह तकनीक साबित करती है कि भविष्य की ऊर्जा दुनिया सिर्फ बिजली उत्पादन बढ़ाने पर नहीं बल्कि स्मार्ट मॉनिटरिंग और जिम्मेदार खपत पर भी निर्भर होगी। सीएसआईओ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सिस्टम आने वाले समय में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।
मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे ये आंकड़े
- एसी कितनी यूनिट खा रहा है
- किस समय गीजर सबसे ज्यादा बिजली खींचता है
- फ्रिज, मोटर, वॉशिंग मशीन की औसतन खपत क्या है
- कौन सा उपकरण अनावश्यक रूप से बिजली बर्बाद कर रहा है
- इसकी मदद से घर सुरक्षित और स्मार्ट बनेंगे
- दुकानदार और कारोबारी लागत कम कर पाएंगे
- उद्योग अपनी बिजली खपत का पैटर्न समझकर ऊर्जा बचत के उपाय लागू कर सकेंगे
- बिजली चोरी और ओवरलोडिंग की पहचान भी आसान हो जाएगी