{"_id":"695ec824f332d60d47092b6b","slug":"despite-the-sunshine-the-cold-increased-and-the-cold-winds-increased-the-shivering-chandigarh-news-c-16-pkl1079-917587-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में माैसम के रंग: बादल छाने के बाद निकली धूप, ठंड में नहीं आई कमी; शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में माैसम के रंग: बादल छाने के बाद निकली धूप, ठंड में नहीं आई कमी; शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
सार
धूप खिलने के बाद रोज गार्डन समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। दोपहर करीब एक बजे सेक्टर-17 प्लाजा में भी रौनक रही।
चंडीगढ़ में धूप का आनंद उठाती युवतियां
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। बुधवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया। करीब 11 बजे धूप निकली, जो शाम चार बजे तक खिली रही, लेकिन इसके बावजूद ठंड का असर कम नहीं हुआ।
ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी आम दिनों की तुलना में ज्यादा सर्दी महसूस की गई। मौसम विभाग ने आज का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 से 13 जनवरी तक घने कोहरे और शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
अभी तापमान में ज्यादा अंतर आने की संभावना नहीं है। दिन और रात के तापमान का अंतर धीरे धीरे कम हो रहा है जिससे ठंड के बढ़ने की आशंका है। शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। -सुरिंदर पाल, निदेशक, मौसम विभाग
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी आम दिनों की तुलना में ज्यादा सर्दी महसूस की गई। मौसम विभाग ने आज का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 से 13 जनवरी तक घने कोहरे और शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
उड़ानों पर असर नहीं
धुंध न होने के कारण हवाई यातायात सामान्य रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार बुधवार को न तो कोई उड़ान लेट हुई और न ही रद्द करनी पड़ी।अभी तापमान में ज्यादा अंतर आने की संभावना नहीं है। दिन और रात के तापमान का अंतर धीरे धीरे कम हो रहा है जिससे ठंड के बढ़ने की आशंका है। शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। -सुरिंदर पाल, निदेशक, मौसम विभाग