सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Former Punjab Minister Navjot Sidhu and MLA from Amritsar East visited his Assembly constituency

कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले नवजोत सिद्धू, विस हलके का दौरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: खुशबू गोयल Updated Thu, 08 Aug 2019 05:57 PM IST
विज्ञापन
Former Punjab Minister Navjot Sidhu and MLA from Amritsar East visited his Assembly constituency
नवजोत सिद्धू - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने कैप्टन सरकार से इस्तीफा देने के बाद खामोशी धारण कर ली थी। पिछले 19 दिन से हौली सिटी स्थित अपने घर में कुछ समर्थकों और पार्षदों के साथ अपने पूर्वी विधानसभा हलके के विकास कामों का खाका खींचने के बाद नवजोत सिद्धू गुरुवार को पहली बार अपने घर से बाहर निकले। 

Trending Videos


उन्होंने कस्बा वेरका में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानकसर में एक एलईडी लाइट का उद्घाटन किया। साथ ही अमृतसर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पूर्वी विधानसभा हलके में 13 हजार एलईडी लाइटों के लगाने का काम भी शुरू करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस अवसर पर सिद्धू के साथ उनके समर्थक और पूर्वी विधानसभा हलके से संबंधित कुछ पार्षद भी थे लेकिन सिद्धू के काफिले में वह जोश नहीं था, जो मंत्री पद के दौरान उनके साथ चल रहे समर्थकों के बीच होता था। सिद्धू का अंदाज तो वही था लेकिन भाव भंगिमाओं में वह ताजगी नहीं थी, जिसके लिए सिद्धू जाने जाते हैं। 

गुरुद्वारा साहिब के बाहर उनके स्वागत के लिए खड़े स्थानीय लोगों ने सिद्धू के गले में हार डाला। सिद्धू ने गाड़ी में खड़े होकर लोगों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। ब्लैक कमांडों से घिरे सिद्धू लगभग डेढ़ साल बाद वेरका पहुंचे। मीडिया को उम्मीद थी कि 19 दिन बाद बाहर निकले नवजोत सिद्धू उनके सवालों के उत्तर देंगे। सिद्धू घर से अपने सुरक्षा कर्मचारियों को निर्देश दे कर चले थे कि उनके आसपास मीडिया कर्मी न फटकें। 

मीडिया ने जब सिद्धू से सवाल पूछे, तब वह हाथ जोड़कर चुप रहने का संदेश दे रहे थे। मीडिया द्वारा पाकिस्तान के साथ पैदा हो रहे तनाव और दोनों देशों के बीच व्यापार बंद होने से होने वाले नुकसान के पूछे सवाल का उत्तर भी सिद्धू ने नहीं दिया। सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर पर भी बोलने से इंकार कर दिया। स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन करने के बाद सिद्धू ने गुरुद्वारा नानकसर में माथा टेका। 

इसके बाद सिद्धू मोहन नगर गए। बीते कई साल से गंदे नाले की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों की शिकायतों को सिद्धू ने पहले तो गाड़ी में बैठ कर सुना। कुछ देर के बाद गाड़ी से निकले और स्थानीय लोगों के साथ समस्या के बारे में बात की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी कुछ महीनों के भीतर उनकी समस्याएं हल कर दी जाएंगी।

जब सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे तो विरोध के बावजूद मेयर करमजीत सिंह रिंटू उनके द्वारा किए गए उद्घाटन समारोह में हाजिरी भरते रहे थे। सिद्धू ने गुरुवार को अपनी विधानसभा हलके में स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया, तो वहां पर न मेयर हाजिर थे और न ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कोई अधिकारी। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी के साथ-साथ कोई भी बड़ा कांग्रेसी नेता मौजूद नहीं था। सिद्धू ने इन इलाकों का दौरा चुनाव जीतने के बाद पहली बार किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed