{"_id":"6962bfa8a3a2bf09b008cdbf","slug":"growing-opportunities-for-women-in-the-solar-industry-chandigarh-news-c-16-pkl1079-919599-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: सोलर उद्योग में महिलाओं के लिए बढ़ रहे अवसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: सोलर उद्योग में महिलाओं के लिए बढ़ रहे अवसर
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) और क्रेस्ट के सहयोग से आयोजित चौथे आरईवी-एक्सपो के दौरान सोलर इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए बिजनेस अवसरों पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। सत्र में पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर रजनीश बंसल ने कहा कि महिला उद्यमियों की भागीदारी भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इंटर सोलर सिस्टम के निदेशक भूपिंदर कुमार ने चंडीगढ़ में सोलर एनर्जी के बढ़ते दायरे और सहायक नीतियों, तकनीकी प्रगति व जागरूकता के जरिए इस क्षेत्र में तेजी से विकास की जानकारी दी। सोलर एनर्जी वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग मिश्रा ने आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ते अवसरों पर प्रकाश डाला।
पीएनबी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ मित्तल ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत फंडिंग सहायता, लोन योजनाओं और रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में महिलाओं और नए निवेशकों के लिए बैंकिंग समर्थन की जानकारी दी।
सीएस अर्शदीप कौर जज ने सोलर उद्योग स्थापित करने के कानूनी और नियामक पहलुओं, कंपनी इनकॉर्पोरेशन और वैधानिक अनुपालन की प्रक्रिया का व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया। क्रेस्ट की कनिका मोंगा ने औद्योगिक क्षेत्रों में सोलर एनर्जी के बढ़ते उपयोग और उनकी योजनाओं पर चर्चा की।
सत्र में सभी वक्ताओं ने सोलर सेक्टर में महिला उद्यमियों के लिए नवाचार, निवेश और समावेशी विकास के अपार अवसरों पर जोर दिया।
Trending Videos
इंटर सोलर सिस्टम के निदेशक भूपिंदर कुमार ने चंडीगढ़ में सोलर एनर्जी के बढ़ते दायरे और सहायक नीतियों, तकनीकी प्रगति व जागरूकता के जरिए इस क्षेत्र में तेजी से विकास की जानकारी दी। सोलर एनर्जी वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग मिश्रा ने आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ते अवसरों पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएनबी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ मित्तल ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत फंडिंग सहायता, लोन योजनाओं और रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में महिलाओं और नए निवेशकों के लिए बैंकिंग समर्थन की जानकारी दी।
सीएस अर्शदीप कौर जज ने सोलर उद्योग स्थापित करने के कानूनी और नियामक पहलुओं, कंपनी इनकॉर्पोरेशन और वैधानिक अनुपालन की प्रक्रिया का व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया। क्रेस्ट की कनिका मोंगा ने औद्योगिक क्षेत्रों में सोलर एनर्जी के बढ़ते उपयोग और उनकी योजनाओं पर चर्चा की।
सत्र में सभी वक्ताओं ने सोलर सेक्टर में महिला उद्यमियों के लिए नवाचार, निवेश और समावेशी विकास के अपार अवसरों पर जोर दिया।