{"_id":"6962b56b196367a3000ebb24","slug":"one-person-died-when-a-motorcycle-collided-with-a-barricade-at-a-drunken-driving-checkpoint-at-1230-am-panchkula-news-c-16-1-pkl1006-920012-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: ड्रंकन ड्राइव नाके पर बैरिकेड से टकराई बाइक, चंडीगढ़ के युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: ड्रंकन ड्राइव नाके पर बैरिकेड से टकराई बाइक, चंडीगढ़ के युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर शुक्रवार देर रात नशे की जांच के दौरान बाइक बैरिकेड से टकरा गई। हादसे में युवक हनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।
मृतक की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ड्रंकन ड्राइव नाके पर एक पल की अफरातफरी ने 22 वर्षीय युवक की जान ले ली और पूरा मामला पुलिस व परिजनों के बीच बड़े विवाद में बदल गया। पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर शुक्रवार देर रात नशे की जांच के दौरान बाइक बैरिकेड से टकरा गई। हादसे में युवक हनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि बाइक चालक नशे की हालत में नाका जंप करने की कोशिश कर रहा था जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा अचानक बैरिकेड आगे बढ़ाने के कारण यह हादसा हुआ। इसी को लेकर अस्पताल से लेकर थाने तक दिनभर हंगामा चलता रहा और करीब 12 घंटे बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
Trending Videos
हादसा रात करीब 12:33 बजे सेक्टर-7 और 18 की डिवाइडिंग रोड पर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के पास हुआ। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ सेक्टर-25 निवासी विशाल, लक्षित और हनी एक ही बाइक पर सवार होकर हाउसिंग बोर्ड चौक पार कर पंचकूला की ओर प्रवेश कर रहे थे। विशाल बाइक चला रहा था, बीच में लक्षित और पीछे हनी बैठा था। सीसीटीवी फुटेज में तीनों बिना हेल्मेट के नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने टॉर्च की लाइट से बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। पुलिस का कहना है कि बाइक पहले लगे बैरिकेड को पार कर गई लेकिन तेज गति के कारण चालक का संतुलन अगले बैरिकेड पर बिगड़ गया और बाइक उससे जा टकराई। टक्कर के बाद पीछे बैठा हनी सड़क पर गिर पड़ा, जबकि बाइक करीब 60 से 70 मीटर आगे जाकर गिरी।
अस्पताल में हनी को मृत घोषित किया
हादसे के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को सेक्टर-6 जनरल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हनी को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक विशाल के हाथ की उंगलियों में फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आईं, जबकि लक्षित को मामूली चोटें लगीं। मेडिकल जांच में विशाल और लक्षित के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक विशाल के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही हेल्मेट।
स्टेज शो पर गाने गाता था हनी, पिता की हो चुका है निधन
मृतक हनी पेशे से स्टेज शो पर गाने गाता था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में मां व बड़ा भाई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बाइक रोकने के लिए अचानक बैरिकेड आगे बढ़ाया जिससे हनी का सिर बैरिकेड से टकराया और उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच और सभी सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की।
सीसीटीवी फुटेज को लेकर टकराव
पुलिस का कहना है कि उपलब्ध एक कैमरे की फुटेज धुंधली है, जिसमें बाइक नंबर या सवारों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है जबकि अन्य कैमरों की फुटेज तकनीकी खराबी के कारण उपलब्ध नहीं हो सकी। इसी मुद्दे को लेकर परिजन करीब 11 से 12 घंटे तक पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। लंबी बातचीत और जांच के आश्वासन के बाद शनिवार शाम करीब 5 बजे परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। अब रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
चालक गिरफ्तार, छह धाराओं में केस
पुलिस ने बाइक चालक विशाल के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की कुल छह धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।