सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Harish Rawat will reach Chandigarh today to meet CM Captain Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu

सुलह की कोशिश: आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे हरीश रावत, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू से करेंगे मुलाकात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Tue, 31 Aug 2021 02:32 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब कांग्रेस में कलह थमने की जगह बढ़ रही है। इसी वजह से पार्टी हाईकमान की चिंता भी बढ़ गई है। चुनाव से पहले पंजाब इकाई में स्थिति विस्फोटक न हो, उससे पहले ही सुलह की कोशिशें तेज कर दी गईं हैं। मंगलवार को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात करेंगे। 

Harish Rawat will reach Chandigarh today to meet CM Captain Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu
हरीश रावत। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश रावत 31 अगस्त को चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है। इस दौरान वे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से मिलेंगे और कैप्टन और सिद्धू की बैठक करवाकर दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा रावत का अन्य बागी मंत्रियों और विधायकों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू जहां मुख्यमंत्री के कामकाज की शैली को लेकर लगातार हमलावर हैं। वहीं, कांग्रेस हाईकमान द्वारा कैप्टन को विधानसभा चुनाव का नेतृत्व सौंपने से कैप्टन खेमा काफी उत्साहित है। रविवार को ही सिद्धू के करीबी विधायक परगट सिंह ने हरीश रावत के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाते हुए कहा था कि रावत को यह तय करने का अधिकार नहीं है कि वह विधानसभा चुनाव की कमान किसी भी नेता को सौंप सकें। दूसरी ओर कैप्टन विरोधी खेमा भी हाईकमान के रुख से काफी आहत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस पार्टी के पास पंजाब स्तर पर भी हैं कई चेहरे: रावत
नवजोत सिंह सिद्धू के सबसे करीबी विधायक परगट सिंह द्वारा पार्टी के महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाए जाने के अगले ही दिन रावत ने साफ कर दिया कि पार्टी के पास पंजाब स्तर पर भी बहुत से चेहरे हैं। हालांकि उन्होंने परगट को भी मायूस न करते हुए कहा कि इन चेहरों में परगट का चेहरा भी शामिल है।

परगट सिंह ने रविवार को जालंधर में बयान जारी करते हुए हरीश रावत पर सवाल उठाया था कि उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वह पंजाब में चुनाव संबंधी घोषणा करें? परगट का कहना था कि जब खड़गे कमेटी के समक्ष वह पेश हुए थे तब कहा गया था कि चुनाव संबंधी घोषणा का अधिकार सिर्फ सोनिया गांधी के पास है।

दरअसल, परगट को यह बात अखर रही है, जिसमें प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सोमवार को रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- पार्टी के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई राष्ट्रीय चेहरे हैं। पंजाब में भी पार्टी के पास कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और खुद परगट सिंह जैसे कई चेहरे हैं। उन्होंने आगे लिखा- किसी को अधीर नहीं होना चाहिए। उन्हें पता है कि उन्हें कब क्या कहना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed