{"_id":"66da803cc415dcda290b12ab","slug":"haryana-assembly-election-wait-for-congress-list-increases-2024-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Assembly Election: गठबंधन के फेर में फंसी कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार बढ़ा, अब इस दिन हो सकती है जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Assembly Election: गठबंधन के फेर में फंसी कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार बढ़ा, अब इस दिन हो सकती है जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 06 Sep 2024 09:42 AM IST
सार
सहयोगी दलों की ओर से बनाए जा रहे दबाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने 66 प्रत्याशियों की पहली सूची को रोक लिया है। अगर गठबंधन होता है कि इन तय प्रत्याशियों में से कुछ सीटों पर नाम बदले जाएंगे। वहीं, अगर गठबंधन नहीं होता है तो आगामी एक-दो दिन में यही सूची जारी की जाएगी।
विज्ञापन
सोनिया गांधी, राहुल गांधी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची गठबंधन को लेकर कोई नतीजा न निकलने से अटक गई है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ हरियाणा में गठबंधन को लेकर कांग्रेस हाईकमान की बैठक होगी।
Trending Videos
इस बैठक में ही तय होगा कि गठबंधन होगा या नहीं, अगर होगा तो कितनी और कौन सी सीटों पर यह समझौता होगा। राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के बाद ही सूची जारी होगी। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी सूची आने में एक से दो दिन लग सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में गठबंधन की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है। इसके चलते गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट आवंटन को लेकर फार्मूले पर शुक्रवार को अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।