{"_id":"624c937045127f1f95639ade","slug":"haryana-cabinet-approves-amendment-in-sports-policy","type":"story","status":"publish","title_hn":"खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा: अब किसी भी भार वर्ग में मेडल जीतने पर मिलेगा इनाम, खेल नीति में संशोधन को कैबिनेट ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा: अब किसी भी भार वर्ग में मेडल जीतने पर मिलेगा इनाम, खेल नीति में संशोधन को कैबिनेट ने दी मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 06 Apr 2022 12:42 AM IST
सार
इससे पहले नियम यह था कि वही खिलाड़ी कैश अवॉर्ड योजना का लाभ ले सकेगा, जिसका इवेंट ओलंपिक, एशियाई या राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हो। इसे लेकर खिलाड़ी परेशान थे और लंबे समय से सरकार से नियमों में संशोधन की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला
- फोटो : पीटीआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है। अब किसी भी भार वर्ग में मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड दिया जाएगा। चाहे वह भार वर्ग ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन खेल में शामिल न हो। इसके लिए हरियाणा मंत्रिमंडल ने पांच सितंबर, 2019 को जारी खेल नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। संशोधन के अनुसार अब ‘इवेंट’ को एक खेल के कई विषयों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो कि भार वर्ग तक सीमित नहीं है। सरकार ने इस संशोधन को खेल नीति के पैरा-2 में जोड़ दिया है। इससे कुश्ती, बाक्सिंग और जूडो के खिलाड़ियों को लाभ मिल सकेगा।
Trending Videos
इससे पहले नियम यह था कि वही खिलाड़ी कैश अवॉर्ड योजना का लाभ ले सकेगा, जिसका इवेंट ओलंपिक, एशियाई या राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हो। इसे लेकर खिलाड़ी परेशान थे और लंबे समय से सरकार से नियमों में संशोधन की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 भार वर्गों में खेली जाती है कुश्ती
विश्व चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, राष्ट्रीय खेलों और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 10 भार वर्गों में कुश्ती खेली जाती है, जबकि ओलंपिक खेलों और एशियाई खेलों में केवल छह भार वर्ग में इन्हें खेला जाता है। इसी प्रकार, मुक्केबाजी (पुरुष) विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, एशियाई चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, राष्ट्रीय खेल और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 10 भार वर्गों में खेली जाती है, जबकि ओलंपिक खेलों में केवल छह भार वर्ग में खेला जाता है। एक खिलाड़ी के लिए अपना भार वर्ग बदलना और नए सिरे से शुरुआत करना लगभग काफी कठिन है। इसलिए सरकार ने यह संशोधन किया है।