{"_id":"5c1a25d3bdec2256e43d1d83","slug":"haryana-municipal-election-results-2018-pundari-municipal-committees-election-results","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैथलः पूंडरी नगरपालिका चुनाव, 13 में से 9 वार्डों में महिलाएं जीती, चेयरमेन भी होगी महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथलः पूंडरी नगरपालिका चुनाव, 13 में से 9 वार्डों में महिलाएं जीती, चेयरमेन भी होगी महिला
नसीब सैनी/अमर उजाला, पूंडरी(फतेहाबाद)
Published by: Navneet kumar
Updated Wed, 19 Dec 2018 04:35 PM IST
विज्ञापन
अमृतसर में मां-बेटी की हत्या
विज्ञापन
कैथल जिले के पूंडरी नगर पालिका चुनाव में 13 वार्डों में से 9 वार्डों में महिलाओं ने कब्जा जमा लिया। इस बार चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित है। इसी कारण इस बार महिला प्रत्याशी दोगूनी संख्या में मैदान में थी। विजयी भी 13 में से 9 में महिलाएं हुई हैं। अब देखना है कि चेयरमैन का ताज किसके सिर पर सजता है। पिछले 13 पार्षदों में से 3 पार्षद या तो खुद या फिर उनके परिवार से पार्षद बने हैं।
सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी संतोष देवी ने 419 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 6 से रीतू 15 वोटों सेविजयी हुई हैं। इसके अलावा एक उम्मीदवार जोली ने नोटा से भी कम वोट हासिल किए। विजयी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में जुलूस निकाले और रंग गुलाल उड़ाकर जश्र मनाया। वार्ड नंबर 1 से रमा रानी, वार्ड नंबर 2 से जयपाल सैनी, 3 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 4 से कुलविंद्र सिंह, 5 से सुष्मा देवी, वार्ड 6 से रीतू देवी, वार्ड 7 से डा. संतोष पार्षद, वार्ड 8 से शैलजा जीती।
वार्ड 9 से मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 10 ज्योति रानी, 11 से रोशनी देवी, वार्ड नंबर 12 से रामकुमार पार्षद व वार्ड नंबर 13 से कोमल राणा पार्षद बनीं हैं। सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी संतोष देवी ने 419 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 6 से रीतू 15 वोटों से विजयी हुई हैं। सभी विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने जीत के बाद विजयी जुलूस निकाले। समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जश्र मनाया और रंग व गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को लाल कर दिया। दिन भर जीत का जश्र चला।
Trending Videos
सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी संतोष देवी ने 419 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 6 से रीतू 15 वोटों सेविजयी हुई हैं। इसके अलावा एक उम्मीदवार जोली ने नोटा से भी कम वोट हासिल किए। विजयी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में जुलूस निकाले और रंग गुलाल उड़ाकर जश्र मनाया। वार्ड नंबर 1 से रमा रानी, वार्ड नंबर 2 से जयपाल सैनी, 3 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 4 से कुलविंद्र सिंह, 5 से सुष्मा देवी, वार्ड 6 से रीतू देवी, वार्ड 7 से डा. संतोष पार्षद, वार्ड 8 से शैलजा जीती।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड 9 से मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 10 ज्योति रानी, 11 से रोशनी देवी, वार्ड नंबर 12 से रामकुमार पार्षद व वार्ड नंबर 13 से कोमल राणा पार्षद बनीं हैं। सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी संतोष देवी ने 419 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 6 से रीतू 15 वोटों से विजयी हुई हैं। सभी विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने जीत के बाद विजयी जुलूस निकाले। समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जश्र मनाया और रंग व गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को लाल कर दिया। दिन भर जीत का जश्र चला।