{"_id":"66c5bbcfd134168ada058292","slug":"haryana-rajya-sabha-by-election-congress-and-jjp-clash-on-social-media-dushyant-allegation-on-deepender-hooda-2024-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव: सोशल मीडिया पर कांग्रेस-जजपा में घमासान, दुष्यंत बोले- हुड्डा की भाजपा से साठ-गांठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव: सोशल मीडिया पर कांग्रेस-जजपा में घमासान, दुष्यंत बोले- हुड्डा की भाजपा से साठ-गांठ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 21 Aug 2024 03:35 PM IST
सार
राज्यसभा उपचुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) और कांग्रेस के बीच ठन गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भाजपा से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ नामांकन को लेकर कांग्रेस और जजपा के बीच सोशल मीडिया पर तकरार बदस्तूर जारी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से एक्स पर एक पोस्ट करने के बाद हरियाणा कांग्रेस की ओर से तीखा प्रहार किया गया। इसके बाद उस पोस्ट पर जजपा के अधिकारिक हैंडल से कांग्रेस को निशाना बनाकर पोस्ट डाली गई।
Trending Videos
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही साफ कर चुके है कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए उनके पास विधायकों की संख्या कम है। इसलिए पार्टी राज्यसभा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि 21 अगस्त को हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तक हमारे चार-पांच विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के करीब है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुष्यंत ने आरोप लगाते हुए लिखा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा से सांठ-गांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करें। हम पहले ही भाजपा के खिलाफ वोट करने का वादा कर चुके है। दुष्यंत तंज कसते हुए शायरी लिखी कि जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे।
21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से साँठ-गाँठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही…
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 19, 2024
इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरियाणा कांग्रेस के अपने एक्स पर पोस्ट किया कि साढ़े चार साल भाजपा की गोदी में खेले और अब दोनों भाई दारू घोटाले की फाइलों के डर से भाजपा के पैरों में लिपटे हैं। सुनो डिप्टी, इस बार पचहत्तर पार या जमना पार वाली सांठ-गांठ नहीं चलेगी। जनता आपका अंजाम वही करेगी, जो एक जनादेश के गद्दार का होना चाहिए।
हरियाणा कांग्रेस की पोस्ट का जजपा के एक्स हैंडल से जवाब दिया गया। जजपा की तरफ से लिखा गया कि जिसने बेटे के लिए दी सारी कांग्रेस मार, बताओ कौन है वो गद्दार? जिसने जमीन छीनकर लूटे जमींदार, बताओ कौन है वो गद्दार? जिसने स्याही कांड से करी पार्टी लाचार, बताओ कौन है वो गद्दार? जो बीजेपी का साथी, जी-23 का सरदार, बताओ कौन है वो गद्दार?
फिलहाल इस घमासान के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस और जजपा के नेता और समर्थक भी एक-दूसरे पर प्रहार करने में लगे हैं।