सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Rajya Sabha by election Congress and JJP clash on social media Dushyant allegation on bhupender Hooda

हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव: सोशल मीडिया पर कांग्रेस-जजपा में घमासान, दुष्यंत बोले- हुड्डा की भाजपा से साठ-गांठ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 21 Aug 2024 03:35 PM IST
सार

राज्यसभा उपचुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) और कांग्रेस के बीच ठन गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भाजपा से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। 

विज्ञापन
Haryana Rajya Sabha by election Congress and JJP clash on social media Dushyant allegation on bhupender Hooda
भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ नामांकन को लेकर कांग्रेस और जजपा के बीच सोशल मीडिया पर तकरार बदस्तूर जारी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से एक्स पर एक पोस्ट करने के बाद हरियाणा कांग्रेस की ओर से तीखा प्रहार किया गया। इसके बाद उस पोस्ट पर जजपा के अधिकारिक हैंडल से कांग्रेस को निशाना बनाकर पोस्ट डाली गई।

Trending Videos


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही साफ कर चुके है कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए उनके पास विधायकों की संख्या कम है। इसलिए पार्टी राज्यसभा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि 21 अगस्त को हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तक हमारे चार-पांच विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के करीब है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दुष्यंत ने आरोप लगाते हुए लिखा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा से सांठ-गांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करें। हम पहले ही भाजपा के खिलाफ वोट करने का वादा कर चुके है। दुष्यंत तंज कसते हुए शायरी लिखी कि जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे।
 

इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरियाणा कांग्रेस के अपने एक्स पर पोस्ट किया कि साढ़े चार साल भाजपा की गोदी में खेले और अब दोनों भाई दारू घोटाले की फाइलों के डर से भाजपा के पैरों में लिपटे हैं। सुनो डिप्टी, इस बार पचहत्तर पार या जमना पार वाली सांठ-गांठ नहीं चलेगी। जनता आपका अंजाम वही करेगी, जो एक जनादेश के गद्दार का होना चाहिए।

हरियाणा कांग्रेस की पोस्ट का जजपा के एक्स हैंडल से जवाब दिया गया। जजपा की तरफ से लिखा गया कि जिसने बेटे के लिए दी सारी कांग्रेस मार, बताओ कौन है वो गद्दार? जिसने जमीन छीनकर लूटे जमींदार, बताओ कौन है वो गद्दार? जिसने स्याही कांड से करी पार्टी लाचार, बताओ कौन है वो गद्दार? जो बीजेपी का साथी, जी-23 का सरदार, बताओ कौन है वो गद्दार?

फिलहाल इस घमासान के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस और जजपा के नेता और समर्थक भी एक-दूसरे पर प्रहार करने में लगे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed