{"_id":"62d99aba1fbef37db66e085a","slug":"haryana-stf-reached-dubai-to-investigate-threat-to-mlas","type":"story","status":"publish","title_hn":"विधायकों को धमकी का मामला: दुबई पहुंची हरियाणा STF, खंगाल रही बदमाशों की कुंडली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विधायकों को धमकी का मामला: दुबई पहुंची हरियाणा STF, खंगाल रही बदमाशों की कुंडली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 22 Jul 2022 12:03 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में कई विधायकों को फोन पर धमकी मिली है। इस पूरे मामले में सरकार बेहद गंभीर है। धमकी मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। जांच में सामने आया है कि धमकी भरे फोन और मैसेज दुबई से आए थे। इसके बाद हरियाणा की एसटीएफ दुबई पहुंची है। केंद्रीय एजेंसियां भी इसमें मदद कर रही हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में विधायकों को जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स की टीम दुबई पहुंच गई है। केंद्रीय एजेंसियों की मदद से टीम बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार समेत अलग-अलग छह विधायकों को धमकी भरे फोन आए थे।

Trending Videos
सुरेंद्र पंवार से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। बदमाशों ने पंवार के बेटे को भी फोन कर धमकी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी। एसटीएम की अलग-अलग टीमें इस पर काम कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा सरकार ने इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद मांगी है। एजेसियां लगातार हरियाणा की एसटीएफ टीमों की मदद कर रही हैं। फिलहाल एसटीएफ की टीम दुबई पहुंच गई है और वहां पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस के बादली से विधायक कुलदीप वत्स, साढौरा से रेणु बाला, सफीदों से सुभाष गांगोली, फिरोजपुर झिरका से मामन खान और सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह को अलग-अलग दिन धमकी भरे फोन आए थे।
जांच में सामने आया था कि फोन दुबई से आए थे। इससे पहले आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को भी धमकी दी गई थी। इस मामले में राजस्थान से आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विधायकों से मामला जुड़ा होने के कारण इस मामले में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।
विधायकों को धमकी मामले में भी एसटीएफ दिन-रात काम कर रही है, केंद्रीय एजेंसियों को साथ लेकर काम कर रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। - अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा।