{"_id":"68c8fd8ca057063f2b003f5c","slug":"trial-of-lado-laxmi-yojana-app-started-20-lakh-97-thousand-256-beneficiaries-in-haryana-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: लाडो लक्ष्मी योजना के एप का ट्रायल शुरू, राज्य में 21 लाख लाभार्थी, महिलाओं को करना होगा ये काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: लाडो लक्ष्मी योजना के एप का ट्रायल शुरू, राज्य में 21 लाख लाभार्थी, महिलाओं को करना होगा ये काम
आशीष वर्मा, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा सरकार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर से लागू करने जा रही है।योजना के लिए एप का ट्रायल शुरू कर दिया है। राज्य में लगभग 21 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

लाडो लक्ष्मी योजना
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
सैनी सरकार ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार इसी हफ्ते योजना से संबंधित एप को लॉन्च करेगी। सोमवार से इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने लाभार्थियों का डाटा भी जुटा लिया है। योजना की शर्तों के मुताबिक राज्य में 20 लाख 97 हजार 256 महिला लाभार्थीं हैं, जिनकी पारिवारिक आय वार्षिक एक लाख से कम है।

Trending Videos
हरियाणा सरकार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर से लागू करने जा रही है। 25 सितंबर से लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एप के माध्यम से किया जाएगा। सोमवार को एप का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग, पीपीपी और क्रिड की टीमें इसके ट्रायल में जुट गई हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। इससे सरकार पर सालाना पांच हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा। लाभार्थियों को एप के माध्यम से खुद को योजना के लिए रजिस्टर्ड करवाना होगा। इस योजना के लिए सबसे अहम शर्त यह है कि परिवार की हरियाणा में कम से कम 15 साल की रिहाइश हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो ग्रुप में बांटे गए हैं लाभार्थी
राज्य सरकार ने लाभार्थियों को दो ग्रुप में बांटा हुआ है। पहले ग्रुप में 23 साल से 45 साल की अविवाहित युवतियां व महिलाएं शामिल हैं। इसमें कुल दो लाख 82 हजार 635 लाभार्थी शामिल हैं। वहीं, दूसरे ग्रुप में 23 साल से 60 साल की विवाहित महिलाएं शामिल हैं। पहले वाले ग्रुप में 45 साल तक अविवाहित महिलाओं को इसलिए रखा गया है, क्योंकि हरियाणा में 45 साल से ऊपर अविवाहित महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है। वहीं, दूसरे ग्रुप 60 साल तक महिलाओं को इसलिए रखा गया है, क्योंकि 60 साल के बाद महिलाओं को बुढ़ापा पेंशन दी जाती है।
नूंह में सबसे ज्यादा, गुरुग्राम में सबसे कम लाभार्थी
एक लाख से कम वार्षिक आय वाले लाभार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा नूंह में है। नूंह में कुल एक लाख 51 939 लाभार्थी हैं। वहीं, गुरुग्राम में सबसे कम 27919 लाभार्थी हैं। इसके अलावा अंबाला में 88592, दादरी में 44514, फतेहाबाद में 107644, फरीदाबाद में 56169, झज्जर में 52622, जींद में 128932, कैथल में 99736, महेंद्रगढ़ में 85210, पलवल में 77388, पंचकूला में 38946, पानीपत में 98706, रेवाड़ी में 67688, करनाल में 128450 और यमुनानगर में 137853 लाभार्थीं हैं।
अब आय कम नहीं करवा पाएंगे
सूत्रों ने बताया-परिवार पहचान पत्र में फिलहाल अब लाभार्थी अपनी आय को कम नहीं करा पाएंगे। फिलहाल इस विकल्प को लगभग बंद कर दिया गया है। अब जितने भी लाभार्थी हैं, उनका एप से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विस्तृत अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा सरकार की कई टीमें हर जिले में जाकर लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें स्कीम के बारे में बता रही है, ताकि सभी पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस योजना को घोषणा के एक साल के अंदर ही लागू कर दिया है। वे सभी वर्ग के लोगों का दर्द समझते हैं। उनका मकसद है कि सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाए। 25 सितंबर से इस योजना को लॉन्च किया जा रहा है। -डा. सतीश खोला, प्रदेश को-आर्डिनेटर परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण