{"_id":"68c87f7e6fd7a3a28b078c26","slug":"congress-started-a-signature-campaign-against-irregularities-in-voter-lists-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-820002-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो -
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भाजपा पर मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में तीन-चरणीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इसके तहत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) ने सोमवार से राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्तूबर 2025 तक प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में चलाया जाएगा।
12 अगस्त 2025 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता और राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में इस अभियान का फैसला लिया गया था। कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से मतदाता सूचियों में सुनियोजित ढंग से हेराफेरी हो रही है। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक से मिले साक्ष्यों का हवाला देते हुए भारी अनियमितताओं का दावा किया था।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ने इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों और सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजकर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। सभी जिलों से एकत्रित हस्ताक्षरों की हार्ड कॉपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाई जाएगी। उदयभान का कहना है कि यह आंदोलन चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी को जनता के सामने उजागर करेगा और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक साबित होगा।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भाजपा पर मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में तीन-चरणीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इसके तहत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) ने सोमवार से राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्तूबर 2025 तक प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में चलाया जाएगा।
12 अगस्त 2025 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता और राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में इस अभियान का फैसला लिया गया था। कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से मतदाता सूचियों में सुनियोजित ढंग से हेराफेरी हो रही है। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक से मिले साक्ष्यों का हवाला देते हुए भारी अनियमितताओं का दावा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ने इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों और सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजकर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। सभी जिलों से एकत्रित हस्ताक्षरों की हार्ड कॉपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाई जाएगी। उदयभान का कहना है कि यह आंदोलन चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी को जनता के सामने उजागर करेगा और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक साबित होगा।