{"_id":"68c88083d66a72300f0ffd13","slug":"a-caravan-will-start-from-karnal-to-check-the-cleanliness-of-cities-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-819589-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: शहरों की सफाई परखने के लिए करनाल से उतरेगा कारवां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: शहरों की सफाई परखने के लिए करनाल से उतरेगा कारवां
विज्ञापन
विज्ञापन
या
शहरों की स्वच्छता के लिए करनाल से बजेगा बिगुल
करनाल से 1 अक्तूबर को शुरू होगा स्वच्छता मूल्यांकन
- स्वच्छता मूल्यांकन हरियाणा-2025 का शहरी स्थानीय निकाय मंत्री करेंगे शुभारंभ
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़।
केंद्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर हरियाणा में स्वच्छता मूल्यांकन-2025 करनाल से शुरू होगा। पहली बार हो रहे इस मूल्यांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुट गए हैं। मूल्यांकन कार्य के लिए इस सप्ताह के आखिर तक विभागों और उनके अधिकारियों के नाम तय हो जाएंगे। मूल्यांकन के लिए अंकों और मूल्यांकन के दाैरान श्रेणीवार विभाजन और आकलन का ब्योरा भी जल्द तैयार हो जाएगा।
एक अक्तूबर को करनाल में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल इस अभियान का विधिवत शुभारंभ करेंगे। करनाल में आयोजित होने वाले आयोजन के दाैरान सफाई मित्र सम्मान, सबसे स्वच्छ वार्ड सम्मान के अलावा स्वच्छता एवं साैंदर्यीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहरी निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग, वन्य जीव और हाउसिंग फाॅर ऑल तीन विभागों को इस अभियान का जिम्मा साैंपा गया है। कार्यक्रम के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के संयुक्त निदेशक कंवर सिंह को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।
स्वच्छता की राह में कई रोड़े
प्रदेश में 87 निकाय हैं। इनसे प्रतिदिन करीब 6500 मीटि्रक टन कचरा निकलता है। 2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण के दाैरान प्रदेश के 87 में से 77 निकायों का संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा। पिछले कई माह से कई शहरों में सफाई को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। अभी भी घर-घर से कचरा संग्रह और सड़कों की सफाई के टेंडरों को लेकर पूरी तरह से कार्य नहीं हो सका है। अब सभी निकायों को अपने प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ बनाना होगा। दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इन सभी बिंदुओं की मूल्यांकन के दाैरान जांच करेंगे। इस मूल्यांकन में निकायों को सफाई के दम पर खुद को साबित करना होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -

Trending Videos
शहरों की स्वच्छता के लिए करनाल से बजेगा बिगुल
करनाल से 1 अक्तूबर को शुरू होगा स्वच्छता मूल्यांकन
- स्वच्छता मूल्यांकन हरियाणा-2025 का शहरी स्थानीय निकाय मंत्री करेंगे शुभारंभ
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़।
केंद्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर हरियाणा में स्वच्छता मूल्यांकन-2025 करनाल से शुरू होगा। पहली बार हो रहे इस मूल्यांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुट गए हैं। मूल्यांकन कार्य के लिए इस सप्ताह के आखिर तक विभागों और उनके अधिकारियों के नाम तय हो जाएंगे। मूल्यांकन के लिए अंकों और मूल्यांकन के दाैरान श्रेणीवार विभाजन और आकलन का ब्योरा भी जल्द तैयार हो जाएगा।
एक अक्तूबर को करनाल में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल इस अभियान का विधिवत शुभारंभ करेंगे। करनाल में आयोजित होने वाले आयोजन के दाैरान सफाई मित्र सम्मान, सबसे स्वच्छ वार्ड सम्मान के अलावा स्वच्छता एवं साैंदर्यीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहरी निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग, वन्य जीव और हाउसिंग फाॅर ऑल तीन विभागों को इस अभियान का जिम्मा साैंपा गया है। कार्यक्रम के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के संयुक्त निदेशक कंवर सिंह को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वच्छता की राह में कई रोड़े
प्रदेश में 87 निकाय हैं। इनसे प्रतिदिन करीब 6500 मीटि्रक टन कचरा निकलता है। 2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण के दाैरान प्रदेश के 87 में से 77 निकायों का संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा। पिछले कई माह से कई शहरों में सफाई को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। अभी भी घर-घर से कचरा संग्रह और सड़कों की सफाई के टेंडरों को लेकर पूरी तरह से कार्य नहीं हो सका है। अब सभी निकायों को अपने प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ बनाना होगा। दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इन सभी बिंदुओं की मूल्यांकन के दाैरान जांच करेंगे। इस मूल्यांकन में निकायों को सफाई के दम पर खुद को साबित करना होगा।