{"_id":"697528a489a597513e05022b","slug":"heavy-winds-and-rain-crippled-power-systems-with-cpdl-receiving-4049-complaints-in-two-days-chandigarh-news-c-16-pkl1079-932174-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: तेज हवा और बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्थाए, दो दिन में सीपीडीएल के पास आईं 4,049 शिकायतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: तेज हवा और बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्थाए, दो दिन में सीपीडीएल के पास आईं 4,049 शिकायतें
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। बीते शुक्रवार को शहर में तेज हवा और तेज बारिश के कारण पूरे शहर की बिजली सप्लाई बाधित रही। 9 से 11 घंटे तक और शहर के कई हिस्सों में बिजली के खंभे गिर जाने के कारण शनिवार दोपहर तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। बिजली वितरण कंपनी चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के पास शुक्रवार से शनिवार तक बिजली सप्लाई बाधित होने की कुल 4,049 शिकायतें आईं। अकेले शनिवार को 905 शिकायतें विभाग के पास पहुंचीं। सीपीडीएल से बताया गया कि 95 फीसदी शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। देर शाम तक शहर के अधिकतर हिस्से में बिजली सप्लाई सामान्य हो गई थी लेकिन कई सेक्टराें में बिजली कट से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
सीपीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल शहर में कहीं भी बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है और न ही किसी तरह की व्यापक ट्रिपिंग या ब्रेकडाउन की सूचना मिल रही है। दिन के दौरान कुछ सीमित और मामूली तकनीकी खराबियां सामने आई थीं, जिन्हें समय रहते ठीक कर लिया गया।
एलटी नेटवर्क पर भी लगातार काम जारी
लो टेंशन (एलटी) नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी फील्ड टीमें लगातार समाधान कर रही हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अस्थायी और असुरक्षित मरम्मत की बजाय सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्थायी कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके और बिजली नेटवर्क को और मजबूत बनाया जा सके। सीपीडीएल ने बताया कि बिजली आपूर्ति की स्थिति पर कंपनी का सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर, इंटेलिजेंट आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम और सीआरएम आधारित शिकायत प्रबंधन प्रणाली के जरिये लगातार नजर रखी जा रही है।
Trending Videos
सीपीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल शहर में कहीं भी बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है और न ही किसी तरह की व्यापक ट्रिपिंग या ब्रेकडाउन की सूचना मिल रही है। दिन के दौरान कुछ सीमित और मामूली तकनीकी खराबियां सामने आई थीं, जिन्हें समय रहते ठीक कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलटी नेटवर्क पर भी लगातार काम जारी
लो टेंशन (एलटी) नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी फील्ड टीमें लगातार समाधान कर रही हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अस्थायी और असुरक्षित मरम्मत की बजाय सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्थायी कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके और बिजली नेटवर्क को और मजबूत बनाया जा सके। सीपीडीएल ने बताया कि बिजली आपूर्ति की स्थिति पर कंपनी का सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर, इंटेलिजेंट आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम और सीआरएम आधारित शिकायत प्रबंधन प्रणाली के जरिये लगातार नजर रखी जा रही है।