सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Heavy winds and rain crippled power systems, with CPDL receiving 4,049 complaints in two days

Chandigarh News: तेज हवा और बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्थाए, दो दिन में सीपीडीएल के पास आईं 4,049 शिकायतें

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
Heavy winds and rain crippled power systems, with CPDL receiving 4,049 complaints in two days
विज्ञापन
चंडीगढ़। बीते शुक्रवार को शहर में तेज हवा और तेज बारिश के कारण पूरे शहर की बिजली सप्लाई बाधित रही। 9 से 11 घंटे तक और शहर के कई हिस्सों में बिजली के खंभे गिर जाने के कारण शनिवार दोपहर तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। बिजली वितरण कंपनी चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के पास शुक्रवार से शनिवार तक बिजली सप्लाई बाधित होने की कुल 4,049 शिकायतें आईं। अकेले शनिवार को 905 शिकायतें विभाग के पास पहुंचीं। सीपीडीएल से बताया गया कि 95 फीसदी शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। देर शाम तक शहर के अधिकतर हिस्से में बिजली सप्लाई सामान्य हो गई थी लेकिन कई सेक्टराें में बिजली कट से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
Trending Videos


सीपीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल शहर में कहीं भी बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है और न ही किसी तरह की व्यापक ट्रिपिंग या ब्रेकडाउन की सूचना मिल रही है। दिन के दौरान कुछ सीमित और मामूली तकनीकी खराबियां सामने आई थीं, जिन्हें समय रहते ठीक कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


एलटी नेटवर्क पर भी लगातार काम जारी
लो टेंशन (एलटी) नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी फील्ड टीमें लगातार समाधान कर रही हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अस्थायी और असुरक्षित मरम्मत की बजाय सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्थायी कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके और बिजली नेटवर्क को और मजबूत बनाया जा सके। सीपीडीएल ने बताया कि बिजली आपूर्ति की स्थिति पर कंपनी का सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर, इंटेलिजेंट आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम और सीआरएम आधारित शिकायत प्रबंधन प्रणाली के जरिये लगातार नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed