{"_id":"6335a82d1abd952b56162474","slug":"high-court-orders-haryana-government-to-remove-jugaad-vehicles-from-roads","type":"story","status":"publish","title_hn":"जुगाड़ पर एक्शन: अब हरियाणा की सड़कों पर दिखा तो होगा जब्त, हाईकोर्ट का सरकार को आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जुगाड़ पर एक्शन: अब हरियाणा की सड़कों पर दिखा तो होगा जब्त, हाईकोर्ट का सरकार को आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 29 Sep 2022 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार
याची ने हाईकोर्ट से अपील की है कि इन वाहनों को प्रदेश की सड़कों से हटाया जाए। हरियाणा पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश की पुलिस ऐसे वाहनों को लेकर बेहद सख्त है। 19 जून 2013 से 20 दिसंबर 2021 तक पुलिस ने 5238 जुगाड़ का चालान किया है और 1189 को जब्त किया गया है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश की सड़कों से जुगाड़ करके बनाए गए वाहनों को हटाने का हरियाणा सरकार को आदेश दिया है। इस आदेश के साथ ही हाईकोर्ट ने टेंपो ड्राइवर एसोसिएशन की याचिका का निपटारा कर दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
एसोसिएशन ने याचिका दाखिल करते हुए बताया कि दो पहिया वाहनों में जुगाड़ कर इससे सामान ढोने वाला वाहन तैयार किया जाता है और इसे प्रदेश की सड़कों पर उतार दिया जाता है। इस प्रकार के वाहन न केवल अपने चालक बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसोसिएशन ने बताया कि इन वाहनों में बदलाव के बाद इनका पंजीकरण भी नहीं करवाया जाता। याची ने हाईकोर्ट से अपील की है कि इन वाहनों को प्रदेश की सड़कों से हटाया जाए। हरियाणा पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश की पुलिस ऐसे वाहनों को लेकर बेहद सख्त है। 19 जून 2013 से 20 दिसंबर 2021 तक पुलिस ने 5238 जुगाड़ का चालान किया है और 1189 को जब्त किया गया है।
इसके साथ ही सभी एसएचओ को आदेश दिया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके एरिया मे ऐसा कोई जुगाड न चले। इस पर हाईकोर्ट ने अब हरियाणा सरकार को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि प्रदेश की प्रदेश की सड़कों पर जुगाड़ दिखाई न दें।