{"_id":"68256f0f14a16693940057e3","slug":"india-canada-relation-khalistani-ideology-leaders-kept-out-of-government-details-in-hindi-2025-05-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उम्मीद: खालिस्तानी सोच वाले नेता सरकार से दूर, मजबूत होंगे भारत-कनाडा संबंध; पंजाबी मूल के चार मंत्री बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उम्मीद: खालिस्तानी सोच वाले नेता सरकार से दूर, मजबूत होंगे भारत-कनाडा संबंध; पंजाबी मूल के चार मंत्री बने
आशीष तिवारी, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 15 May 2025 10:32 AM IST
सार
कनाडा में खालिस्तानी सोच वाले नेता सरकार से दूर हैं, ऐसे में उम्मीद है कि भारत-कनाडा संबंध के मजबूत होंगे। कनाडा में अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय को मंत्री बनाया गया है।
विज्ञापन
अनीता आनंद, रणदीप सराय, रुबी सहोता और मनवीर सिद्धू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी मूल के चार मंत्रियों को कनाडा में मंत्री बनाए जाने से भारत के साथ बेहतर रिश्तों की उम्मीद जगी है। दरअसल इस वक्त भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। लेकिन कार्नी के मंत्रिमंडल और पंजाबियों की दी गई अहमियत से अब रिश्तों को नई उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है।
खास बात यह है कि जो मंत्री पंजाबी मूल के हैं और अब कार्नी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वो खालिस्तानी विचारधारा से पूरी तरह से दूर हैं। कनाडा में रह रहे पंजाबी समुदाय के लोगों का मानना है कि कनाडा की सरकार में खालिस्तानी विचारधारा को दरकिनार कर नए संबंधों की शुरूआत करने की बेहतर पहल है।
कनाडा में अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय को मंत्री बनाया गया है। कनाडा में पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी सिख संगठन इन कनाडा के सरदार हरजोत सिंह कहते हैं कि विदेश मंत्री अनिता आनंद ने तो गीता पर हाथ रखकर मंत्री पद की सौगंध खाई। जिससे साफ है कि अबकी बार खालिस्तानियों को स्थान नहीं मिलने वाला है।
उनका कहना है कि मनिंदर सिद्धू भी कट्टरपंथी बयानबाजी से बचते रहे हैं। पार्टी की तरफ से दोनों को केबनिट मंत्री देकर यह संदेश दिया गया है कि आगे नफरत की बात कम अच्छे संबंधों को शुरू किया जायेगा। इस संगठन के मनिंदर सिंह सिद्धू का मानना है कि हालांकि लिबरल पार्टी में कई ऐसे सांसद जीते हैं जो काफी सीनियर हैं जो कई बार जीत चुके हैं।
Trending Videos
खास बात यह है कि जो मंत्री पंजाबी मूल के हैं और अब कार्नी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वो खालिस्तानी विचारधारा से पूरी तरह से दूर हैं। कनाडा में रह रहे पंजाबी समुदाय के लोगों का मानना है कि कनाडा की सरकार में खालिस्तानी विचारधारा को दरकिनार कर नए संबंधों की शुरूआत करने की बेहतर पहल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कनाडा में अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय को मंत्री बनाया गया है। कनाडा में पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी सिख संगठन इन कनाडा के सरदार हरजोत सिंह कहते हैं कि विदेश मंत्री अनिता आनंद ने तो गीता पर हाथ रखकर मंत्री पद की सौगंध खाई। जिससे साफ है कि अबकी बार खालिस्तानियों को स्थान नहीं मिलने वाला है।
उनका कहना है कि मनिंदर सिद्धू भी कट्टरपंथी बयानबाजी से बचते रहे हैं। पार्टी की तरफ से दोनों को केबनिट मंत्री देकर यह संदेश दिया गया है कि आगे नफरत की बात कम अच्छे संबंधों को शुरू किया जायेगा। इस संगठन के मनिंदर सिंह सिद्धू का मानना है कि हालांकि लिबरल पार्टी में कई ऐसे सांसद जीते हैं जो काफी सीनियर हैं जो कई बार जीत चुके हैं।
इसमें चाहे वह हरजीत सिंह सज्जन हो या फिर सुख धालीवाल। लेकिन उनकी कट्टरपंथी विचारधारा को देखकर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने उनको मंत्रालय में स्थान न देकर इशारा कर दिया है कि कनाडा की धरती अब कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन नहीं करेगी। इसलिए कनाडा में बसे पंजाबी समुदाय को भारत के साथ बेहतर रिश्तों की उम्मीद है।
कार्नी का भारत से बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास
पूर्व पीएम जस्टिन त्रूदो ने भारत के साथ कनाडा के संबंधों में जो दरार पैदा की थी, कार्नी का मंत्रिमंडल उसे भरने का प्रयास दिखाई देता है। उन्होंने चार भारतवंशियों को मंत्रिमंडल में लेकर भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने का प्रयास किया है, जिसका कनाडा में स्वागत किया जा रहा है। अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय की जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं। मंत्रिमंडल में भारतीयों को शामिल करने में संतुलन बनाते हुए, दो महिलाओं और दो पुरुषों का स्वागत किया गया है।
पूर्व पीएम जस्टिन त्रूदो ने भारत के साथ कनाडा के संबंधों में जो दरार पैदा की थी, कार्नी का मंत्रिमंडल उसे भरने का प्रयास दिखाई देता है। उन्होंने चार भारतवंशियों को मंत्रिमंडल में लेकर भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने का प्रयास किया है, जिसका कनाडा में स्वागत किया जा रहा है। अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय की जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं। मंत्रिमंडल में भारतीयों को शामिल करने में संतुलन बनाते हुए, दो महिलाओं और दो पुरुषों का स्वागत किया गया है।
अनुभवी हैं रूबी और सराय
ब्रैम्पटन नॉर्थ-कैलेडन की सांसद रूबी सहोता का जन्म टोरंटो में पंजाब से आए माता-पिता के घर हुआ। वह ब्रैम्पटन में गैंग हिंसा, संगठित अपराध के पर ध्यान केंद्रित करेंगी। रणदीप सराय 2015 में सरे-सेंटर के लिए पहली बार सांसद बने। वैंकूवर में जन्मे सराय साउथ बर्नबी में पले-बढ़े।
ब्रैम्पटन नॉर्थ-कैलेडन की सांसद रूबी सहोता का जन्म टोरंटो में पंजाब से आए माता-पिता के घर हुआ। वह ब्रैम्पटन में गैंग हिंसा, संगठित अपराध के पर ध्यान केंद्रित करेंगी। रणदीप सराय 2015 में सरे-सेंटर के लिए पहली बार सांसद बने। वैंकूवर में जन्मे सराय साउथ बर्नबी में पले-बढ़े।