Janta Curfew Live Haryana Updates: शंख, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा आकाश, कोरोना के खिलाफ हरियाणा की छतों में 'जनसैलाब'
पूरे हरियाणा में सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया। प्रदेश के सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। बता दें कि हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि हुई थी। इसी के साथ प्रदेश में पीड़ितों की संख्या अब नौ हो गई है।शनिवार को पंचकूला के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सेक्टर एक स्थित खड़ग मंगोली की 40 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से ग्रसित पाई गई है। यह महिला चंडीगढ़ की इंग्लैंड से लौटी कोरोना संक्रमित युवती के संपर्क में आई थी। इसने उस लड़की की मसाज की थी। पंचकूला के सेक्टर छह नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में इस महिला को भर्ती कराया गया है। महिला के 17 वर्षीय बेटे व अन्य दो कि रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यमुनानगर की सड़कें भी सूनीं
यमुनानगर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। गलियों से लेकर बाजार, सड़कें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सब सूने पड़े है। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन और लोग ही नजर आ रहे है। कोरोना से इस जंग में यमुनानगर के लोग भी देश के साथ खड़े नजर आए।
रेवाड़ी में भी सन्नाटा
रेवाड़ी में लोग घरों में है। चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है। शहर से लेकर गांव तक लोग घरों में दुबके हुए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल सब कुछ बंद हैं। आईएमटी बावल के सबसे व्यस्त चौक पर लोग नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि रेवाड़ी में 31 मार्च तक लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी। मेडिकल, ग्रोसरी और आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रकार की बाजार व दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं हेयर सैलून की दुकानें भी 21 मार्च तक बंद रहेंगी।
रेवाड़ी जंक्शन पूरी तरह से बंद यहां से हर रोज 105 ट्रेन गुरजरती हैं। रोजाना करीब 70000 यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं पानीपत के जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। इसराना में बाजार पूरी तरह से बन्द है, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले है। इसराना में आज सुबह पांच बजे से एक घंटे तक के लिए गांव की सभी गलियो में अलग-अलग युवकों ने हवन कुण्ड लेकर वातावरण को शुद्ध किया।
फतेहाबाद में खुले शराब के ठेके
फतेहाबाद के ज्यादातर इलाकों में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। लेकिन यहां शराब के ठेके खुले हैं। नारनौल में जनता कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद हैं। भिवानी का बस स्टैंड पूरी तरह से सूना पड़ा है। इस दौरान सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
सिरसा में दो पक्ष आमने-सामने
जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। बता दें कि देश के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक दिल्ली-जयपुर हाईवे है। हरियाणा के सिरसा में जनता कर्फ्यू को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। तनावपूर्ण ये हालात यहां के रानियां इलाके में हैं। हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।
चरखी दादरी में जनता कर्फ्यू को पूरा सहयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की अपील पर जिले के साढ़े पांच लाख लोगों ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता से जंग लड़ने को जनता कर्फ्यू को पूरा सहयोग दे रहे हैं। जिला मुख्यालय के अलावा, बाढड़ा उपमंडल और बौंदकलां व झोझूकलां विकास खंड समेत कादमा क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद हैं। सुबह 10 बजे तक भी शहर की सड़कें वीरान हैं और लोग समझदारी दिखाते हुए घर पर ही रहे। हालांकि जरूरी सेवाओं जैसे दुध, राशन, दवा स्टोर व अस्पताल खुले हैं। सिविल अस्पताल में इमरजैंसी सेवाओं के लिए चिकित्सक की ड्यूटियां लगाई गई हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर की मुख्य सड़कें भी वीरान नजर आईं।
रोहतक में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, लोग घरों में, शराब के ठेके खुले
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आह्वान किए गए जनता कर्फ्यू को लेकर रविवार को शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों से लेकर गली-मोहल्ले व कालोनियों में लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जगह-जगह केवल शराब के ठेके खुले नजर आए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर और चंद खाने-पीने की दुकानें खुली हुई थी।
पुलिस लगातार बाजारों में गस्त करती नजर आई। लघु सचिवालय, अदालत परिसर, अंबेडकर चौक, छोटू राम चौक, पुराना बस स्टैंड, भिवानी स्टैंड चौक, माता दरवाजा चौक, किला रोड बाजार, सोरी मार्केट, रेलवे रोड व झज्जर रोड पूरी तरह बंद दिखाई दिए। केवल पुराने शहर में घरों के बाहर चंद लोग इक्का-दुक्का खड़े दिखे।
चंडीगढ़ से सटा हरियाणा का पंचकूला भी पूरी तरह से बंद नजर आया। यहां के चौक, चौराहे हमेशा गुलजार रहते हैं लेकिन रविवार को दूर-दूर तक लोग नजर नहीं आ रहे हैं। सेक्टर सात की मार्केट भी बंद है। हरमिलाप नगर में लोग अपने घरों में रुके हुए हैं। बरवाला की गलियों व सड़कों के सैनिटाइज किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में डिलीवरी व हादसों के केस के लिए डॉक्टर मौजूद है। वहीं बाजार बंद दिखे। हमेशा भरी रहने वाली सड़कें खाली नजर आईं।
कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज(रविवार) शाम प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। सीएम ने ट्वीट कर लोगो का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि हरियाणा में जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि संयम के साथ नागरिकों के इस समर्थन के लिए वे सह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर अपील करते हुए कहा कि 'हर नागरिक से मेरी अपील है कि अपने घरों में रहें और लोगों को भी सजग रहने के लिए प्रेरित करें' । उन्होंने जनता से कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार आपके साथ है और ये लडाई अभी खत्म नहीं हुईं है और लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिताए।
आइसोलेशन में रहेंगे हरियाणा सीएम के प्रधान सचिव खुल्लर
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर 4 अप्रैल तक अपने घर में आइसोलेशन में रहेंगे। उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सूची में 194 नंबर पर उनका नाम है। उन्हें 16 सेक्टर स्थित उनके सरकारी आवास 518 पर आइसोलेशन में रहने को कहा है। खुल्लर पिछले 15 दिनों से यूएसए गए थे। विगत दिवस वे वापस चंडीगढ़ लौटे थे, क्योंकि इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। इसलिए एहतियातन खुल्लर को अपने घर में चिकित्सा निगरानी में रहना पड़ेगा।
शाम पांच बजते ही हरियाणा में लोग घरों से बाहर निकले। छत में आकर थाली, प्लेट, शंख आदि बजाया। पीएम मोदी के के कहने पर लोगों ने रविवार को जनता कर्फ्यू का जमकर समर्थन किया और शाम को छतों में ताली बाजकर साफ संकेत दे दिए कि पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एक साथ है। हरियाणा के सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर समेत तमाम शहरों ने कई जगह शंख भी बजाया। यमुनानगर में लोगों ने तालियां बजाकर धन्यवाद किया। जैसे ही पांच बजे तो शहर में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ने शंख बजाकर धन्यवाद किया।