{"_id":"65647ad07b7cf1f67008d1d3","slug":"khalistan-supporters-created-ruckus-outside-the-temple-in-canada-2023-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर के बाहर किया हंगामा, हिंदुओं ने दौड़ाया, झंडे छोड़कर सभी भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Canada: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर के बाहर किया हंगामा, हिंदुओं ने दौड़ाया, झंडे छोड़कर सभी भागे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 27 Nov 2023 06:17 PM IST
सार
खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसने की कोशिश की तो पहले ही लोगों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख खालिस्तानी वहां से अपने झंडे छोड़कर भाग गए। बताया गया है कि करीब तीन घंटे तक दोनों पक्षों में बवाल चलता रहा।
विज्ञापन
फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सरी में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कैंप लगाया। इसमें खलल डालने की खालिस्तानी समर्थकों ने कोशिश की और मंदिर के बाहर जमकर हंगामा किया। मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों की हुल्लड़बाजी से रोष में आए हिंदुओं ने उन्हें खदेड़ दिया।
Trending Videos
खालिस्तानियों ने 19 नवंबर को घोषणा की थी कि वह 26 नवंबर को मंदिर पर हमला करेंगे। इसके बाद हिंदू समाज के लोग एक दिन पहले ही मंदिर के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए थे। इस दौरान तीन घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। मंदिर प्रबंधकों का साफ तर्क था कि भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा कैंप लगाया गया है। इसको किसी सूरत में रोका नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसने की कोशिश की तो पहले ही लोगों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख खालिस्तानी वहां से अपने झंडे छोड़कर भाग गए। बताया गया है कि करीब तीन घंटे तक दोनों पक्षों में बवाल चलता रहा।
मंदिर परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल का कहना है कि खालिस्तानियों की धमकी से हिंदू समाज डरने वाला नहीं है। अगर भारतीय वाणिज्य दूतावास समुदाय के लिए काम करना चाहता है तो वह किसी की परवाह नहीं करते और उनका स्वागत करते हैं। इससे पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जीटीए में भी कैंप का आयोजन किया था। वहां भी खालिस्तानियों ने बवाल किया था। अभी तक इस तरह के छह जगहों पर कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।