{"_id":"5fcf0b518ebc3ecfa55db3a3","slug":"kisan-andolan-jjp-leader-digvijay-singh-speaks-on-farm-laws","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिग्विजय सिंह चौटाला को उम्मीद, केंद्र किसानों के हित में अच्छा फैसला लेगी, जजपा के लिए किसान-खाप सबसे पहले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिग्विजय सिंह चौटाला को उम्मीद, केंद्र किसानों के हित में अच्छा फैसला लेगी, जजपा के लिए किसान-खाप सबसे पहले
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Dec 2020 10:42 AM IST
विज्ञापन
दिग्विजय चौटाला।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
हरियाणा की जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में अच्छा फैसला लेगी। साथ ही उन्होंने फिर दोहराया है कि जेजेपी के सभी 10 विधायक व पूरी पार्टी किसानों के साथ है। सभी 90 विधायक, केंद्र सरकार, खापें, 36 बिरादरी, सर्व समाज के लोग किसानों के साथ हैं। दिग्विजय ने उम्मीद जताई है कि 9 दिसंबर को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होने वाली छठे दौर की बैठक के अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
Trending Videos
चौटाला ने कहा कि किसान और खाप दोनों जेजेपी के लिए सर्वोपरि हैं। खाप के फैसले सबसे ऊपर होते हैं, क्योंकि खाप सामाजिक सिस्टम का न्यायिक रूप होती है। हम खाप के फैसले का सम्मान करते हैं। खाप में दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका मिलता है। अगर कोई भी खाप बातचीत के लिए उन्हें बुलाएगी तो वह हाजिर हो जाएंगे, लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौटाला ने कहा कि नए कृषि बिलों को लेकर किसानों की शंकाओं और मांगों को निरंतर केंद्र सरकार अच्छे से सुन रही है, जो-जो मांगें किसानों ने रखी, उसमें बदलाव के लिए केंद्र राजी है। दिग्विजय ने कहा कि भारत अन्नदाताओं का देश है और ज्यादातर लोग किसान परिवार से जुड़े हुए हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर किसानों की हिमायत कर रहे हैं।
किसी को इस्तीफा देने की क्या जरूरत
दिग्विजय ने कहा कि किसी को इस्तीफा देने की क्या जरूरत है, जब सभी विधायक किसानों के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि इस्तीफा समस्या का हल नहीं है, बल्कि इससे दोबारा चुनाव होंगे तो वह जनता के पैसे की बर्बादी होगी। उन्होंने इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज इनेलो के पास क्या बचा है जो इस्तीफा देने की बात करते हैं। भारत बंद को लेकर दिग्विजय ने अपील करते हुए कहा कि किसानों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। किसानों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन व्यवस्था करे।