{"_id":"5cdf966abdec22078f24cca6","slug":"lok-sabha-elections-2019-sukhbans-kaur-bhinder-was-the-only-woman-in-country-to-become-mp-six-times","type":"story","status":"publish","title_hn":"ये हैं छह बार संसद पहुंचने वाली देश की एक मात्र महिला, इस अभिनेता ने रोका था 'विजय रथ'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये हैं छह बार संसद पहुंचने वाली देश की एक मात्र महिला, इस अभिनेता ने रोका था 'विजय रथ'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 18 May 2019 07:28 PM IST
विज्ञापन
सुखबंस कौर भिंडर
विज्ञापन
गुरदासपुर से सांसद रहीं स्वर्गीय सुखबंस कौर भिंडर के नाम छह बार संसद पहुंचने का रिकॉर्ड है। सुखबंस एक मात्र महिला सांसद है, जो लगातार पांच बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा और एक बार राज्यसभा से सांसद बनीं। 1952 से लेकर 1971 तक यह सीट हमेशा कांग्रेस के खाते में रही थी। इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए चुनाव में यहां जनता पार्टी से यज्ञ दत्त शर्मा सांसद बने।
Trending Videos
इसके बाद सुखबंस को कांग्रेस ने उतारा और लगातार पांच बार 1980, 1985, 1989, 1992 और 1996 में लोकसभा तक पहुंचीं। भाजपा एवं अन्य दलों की लगातार हार के बाद इस सीट को लेकर सभी पार्टी मंथन कर रही थी। कांग्रेस के सुखबंस के मुकाबले में भाजपा ने 1998 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से बॉलीवुड स्टार विनोद खन्ना को उतारा। स्टारडम काम कर गया और लगातार तीन बार विनोद खन्ना सांसद चुने गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
1980 के चुनाव में सुखबंस कौर को 58.52 फीसदी वोट मिले थे जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी जनता पार्टी के उम्मीदवार पीएन लेखी को 23.07 फीसदी मिले थे। 1985 में यहां भारतीय जनता पार्टी ने सुखबंस के मुकाबले में बलदेव प्रकाश और शिरोमणि अकाली दल ने आईबी दास को उतारा था। इस बार कांटे के मुकाबले में 37.97 फीसदी वोट लेकर सुखबंस जीत गई। अन्य दो को करीब 30-30 फीसदी वोट मिले थे।
1989 में कांग्रेस की सुखबंस को 40.52 फीसदी, भाजपा और शिअद के उम्मीदवारों को करीब 25-25 फीसदी वोट मिले थे। 1992 में सुखबंस को 51.02 फीसदी और 1996 में 35.29 फीसदी वोट मिले थे।