सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Lok sabha elections 2019, Violence during Lok Sabha elections polling in Punjab

मतदान के बीच पंजाब में हिंसा और झड़प, एक युवक की मौत, पूर्व मंत्री की गाड़ी पर पथराव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लुधियाना/फिरोजपुर/बठिंडा,तरनतारन (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 19 May 2019 08:59 PM IST
विज्ञापन
Lok sabha elections 2019, Violence during Lok Sabha elections polling in Punjab
मृतक बंटी का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान कई जगह से हिंसा की भी खबर है। लोकसभा क्षेत्र खड़ूर साहिब के सरली कला पोलिंग बूथ के बाहर वोट डालकर लौट रहे कांग्रेसी सरली कला निवासी बंटी सिंह पुत्र चरणजीत सिंह की दो व्यक्तियों ने दातर और हॉकी मारकर हत्या कर दी।

Trending Videos


परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण बंटी की हत्या की गई है। जबकि तरनतारन के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल का कहना है कि बंटी सिंह पर राजनीतिक रंजिश नहीं बल्कि निजी रंजिश के कारण हमला हुआ है। जिसमें उसकी मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनका लड़का बंटी सिंह पोलिंग बूथ में वोट डालकर घर लौट रहा था कि रास्ते में दो युवकों ने उसे घेर लिया और मतदान को लेकर बहस करने लगे। आरोपियों ने दातर से हमला कर बंटी सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई। 

Lok sabha elections 2019, Violence during Lok Sabha elections polling in Punjab
लोकसभा चुनाव 2019 - फोटो : अमर उजाला

मृतक के पिता ने बताया कि वह कांग्रेस के समर्थक हैं, जबकि हमला करने वाले आरोपी कथित रूप से अकाली दल के समर्थक बताए जा रहे हैं। इस संबंध में तरनतारन के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि बंटी सिंह पर हुआ हमला निजी रंजिश का मामला है। इसे जानबूझकर राजनीतिक रंग देने के लिए चुनाव से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और शीघ्र ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

तलवंडी साबो में चुनावी बवाल, गोली चलने से दो घायल 
लोकसभा चुनाव के दौरान रविवार को तलवंडी साबो में चुनाव के दौरान अकाली दल के वर्करों पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं। वारदात में दो अकाली वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया।

वारदात के बाद पहुंचे शिअद के पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण ढंग से चल रही मतदान प्रक्रिया को भंग करने के लिए कांग्रेस नेता ने गोलियां चलवाईं हैं। 

वहीं कांग्रेसी नेता खुशबाज सिंह जटाणा ने शिअद के आरोपों को बेबुनियाद बताया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स समेत पहुंचे एसएसपी नानक सिंह ने तनावपूर्ण स्थिति को काबू में किया और अकाली दल को आश्वासन दिया कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आईजी एमएस फारूकी ने बताया कि इस मामले में कांग्रेसी नेता खुशबाज सिंह जटाना समेत 12 लोगों पर हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lok sabha elections 2019, Violence during Lok Sabha elections polling in Punjab
तलवंडी साबो में एक बूथ पर हिंसक झड़प - फोटो : अमर उजाला

चुनावी बवाल में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो कैमरे में कैद हो गई। अपनी जान बचाकर भागे अकाली वर्कर गुरा सिंह ने आरोप लगाया कि वह पोलिंग बूथ के बाहर अकाली दल के टेबल पर साथियों के साथ बैठे थे। इसी दौरान कुछ कांग्रेसी उनके पास आए और झगड़ने लगे।

एक कांग्रेसी वर्कर ने अपने हथियार से कई गोलियां चला दीं, जो दो अकाली वर्करों को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में चल रहा है। वारदात स्थल से पुलिस को पांच खाली कारतूस बरामद हुए हैं। 

शिअद और कांग्रेसी वर्करों में टकराव, मलूका पहुंचे तो गाड़ी पर किया पथराव
दूसरी तरफ फरीदकोट लोकसभा हलके के अधीन आते बठिंडा जिले के गांव कांगड़ में शिअद और कांग्रेसी वर्करों में टकराव हो गया। मामले की सूचना के बाद शिअद के पूर्व मंत्री सिंकदर सिंह मलूका मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने मलूका की गाड़ी पर पथराव कर दिया। अकाली दल के पोलिंग एजेंट परमजीत सिंह ने बताया कि वह गांव कांगड़ में अकाली दल की तरफ से लगाए पोलिंग बूथ पर बतौर एजेंट काम कर रहे थे।

जैसे ही वह जरूरी काम से पोलिंग बूथ से बाहर निकले तो उन पर आठ-दस कांग्रेसी वर्करों ने डंडों से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की गाड़ी पर भी कांग्रेस से संबंधित कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि इस पथराव में मलूका बाल-बाल बच गए। शिअद के पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका का कहना था कि कांग्रेस गुंडागर्दी से चुनाव जीतना चाहती है।

Lok sabha elections 2019, Violence during Lok Sabha elections polling in Punjab
घटनास्थल पर पड़े खाली कारतूस - फोटो : अमर उजाला

उन्होंने कहा कि अकाली दल किसी भी हालत पर कांग्रेस की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगा। मलूका ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में हमला होना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

इस संबंधी में आईजी एमएफ फारूकी का कहना था कि तलवंडी साबो और कांगड़ वाली घटनाओं में पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। आईजी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

मतदान के दौरान समराला के गांव कलालमाजरा में दो पक्ष भिड़े
समराला विधानसभा के तहत पड़ते गांव कलालमाजरा में मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी मच गई जब पीडीए समर्थक बलजीत सिंह और कांग्रेसियों के बीच झड़प हो गई। कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई।

इस दौरान दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें खन्ना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में दाखिल पीडीए समर्थक बलजीत सिंह ने बताया कि वोट डालने को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने उन पर हमला किया।

जबकि अस्पताल में दाखिल कांग्रेस नेता मनदीप सिंह व गुरसेवक सिंह का कहना है कि बलजीत सिंह ने हमारे साथ गाली गलौज की थी। इस संबंध में जब उन्होंने सदर थाना खन्ना के एएसआई बख्शीश सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र या फिर वोट को लेकर कोई बात नहीं हुई। यह मामला तो गुरु घर की गोलक को लेकर हुआ था। इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

जालंधर के भोगपुर के गांव लड़ाई में कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। अकालियों का आरोप है कि कांग्रेसियों ने उनका बूथ तोड़ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फिरोजपुर के गांव रमे वाला में वोट डालने जा रहे नंबरदार पर कुछ लोगों ने किरपाण से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अंग्रेज सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंग्रेज सिंह का कहना है कि हमला करने वाले अकाली दल से थे।

अकाली-कांग्रेसी भिड़े, छह जख्मी

फिरोजपुर के गांव रामे वाला में अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। इस वारदात में एक कांग्रेसी वर्कर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

इसी तरह खंडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा जीरा के गांव महीयां कलां में धक्केशाही से मतदान करने को लेकर दो गुट भिड़ गए। इस वारदात में छह लोग जख्मी हुए हैं। इसी तरह फिरोजपुर शहर क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर कहासुनी के दौरान कांग्रेसियों ने अकालियों के थप्पड़ जड़ दिए।

गांव रामे वाला स्थित पोलिंग बूथ से मतदान कर वापस लौट रहे एक कांग्रेस वर्कर अंग्रेज सिंह (नंबरदार) पर अकालियों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इस वारदात में अंग्रेज सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी फिरोजपुर संदीप गोयल के मुताबिक फिरोजपुर में मतदान शांतिपूर्वक चल रहे हैं।

अकाली-भाजपा और कांग्रेसियों में भिड़ंत 

भारत नगर चौक के पास स्थित नौहरिया मल जैन स्कूल के बाहर अकाली-भाजपा और कांग्रेसी वर्करों में भिड़ंत हो गई। दोनों पार्टियों में खूब हाथापाई और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों के बूथ तक तोड़ दिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी अकाली भाजपा उमीदवार महेश इंद्र सिंह गरेवाल को दी। वह भी मौके पर पहुंचे और इसके बाद फिर से एक बार माहौल गर्म हो गया। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पार्टियों के समर्थकों को तितर-बितर किया। इसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने बूथ नंबर 77 और 78 को अपने कब्जे में ले लिया है और शांत करने की कोशिश की। 

कांग्रेस के दो गुट भिड़े, तीन घायल 

संगरूर में लोकसभा चुनाव के दौरान नजदीकी गांव ईलवाल में कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक गुट के तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल में मौजूद गांव के सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि उनके गांव में सरपंच चुनाव के समय भी झगड़ा हुआ था। 

उन्होंने इस बारे में पुलिस को कहा था कि उक्त मामले के हमलावर को गांव में ना आने दिया जाए। क्योंकि इससे झगड़ा हो सकता है। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि आज चुनाव के समय जब गांव में वोटिंग हो रही थी तो शिंगारा सिंह अपने साथियों के साथ तेजधार हथियारों समेत वहां पहुंच गया। 

उसने हमला करके मनदीप सिंह, हरबंस सिंह और बलजिंदर सिंह को घायल कर दिया। जिन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया। इस सबंधी थाना सदर संगरूर के प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि गांव ईलवाल में दो गुट शिंगारा और बलदेव बने हुए हैं। दोनों में आपसी पुरानी रंजिश चल रही है। जिस कारण झगड़ा हो गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

अकाली वर्कर ने चलाई गोली, कांग्रेसी घायल 

मतदान को लेकर हुए झगड़े में बठिंडा के लाल सिंह नगर में उस समय दहशत फैल गई जब पोलिंग बूथ के बाहर अकाली कार्यकर्ता और कांग्रेसी आपस में उलझ गए। तैश में आए अकाली वर्कर सुखमन ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। गोली के कुछ छर्रे कांग्रेसी वर्कर मनदीप को लगे। गोली चलते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और थाना कैनाल पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

उन्होंने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। मनदीप को मामूली चोट आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना मतदान के बाद शाम की है जब पोलिंग बूथ के दरवाजे बंद हो चुके थे।

 बहरहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार रखने व गोली चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मतदान के दौरान झगड़ा, तीन घायल 
गुरदासपुर में चुनाव के दिन आपस में पोलिंग बूथ लगाने को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के घायलों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल करवाया गया है। सिविल अस्पताल गुरदासपुर में उपचाराधीन राजीव कुमार निवासी गांव कोट मोहन लाल ने बताया कि उनका लंबे समय से गांव के ही रहने वाले सतिंदर शर्मा के साथ झगड़ा चला आ रहा था। 

रविवार सुबह वह घर से निकले तो सतिंदर और उसके साथियों ने उनके साथ बिना कारण झगड़ा शुरू कर दिया। उसने रोकने का प्रयास किया तो इतने में तेजधार हथियारों के साथ उन पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सतिंदर ने बताया कि राजीव ने उन्हें धमकी दी थी कि वह किसी कीमत पर कांग्रेस का बूथ नहीं लगाने देंगे। वह बूथ पर बैठे हुए थे कि इतने में राजीव और उसका भाई व पिता बूथ पर आकर उनसे झगड़ने लगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed