सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Multi-storey buildings to be constructed in Chandigarh Proposal sent to centerutilize land vertically

चंडीगढ़ में बनेंगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग: केंद्र को भेजा प्रस्ताव, क्यों लिया जमीन का वर्टिकल उपयोग का फैसला?

विशाल पाठक, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 20 Jan 2026 08:53 AM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ का भौगोलिक क्षेत्रफल सीमित है और शहर का विस्तार अब संभव नहीं है। ऐसे में बढ़ती आबादी और आवास की मांग को पूरा करने के लिए जमीन का वर्टिकल उपयोग ही एकमात्र विकल्प बचता है।

Multi-storey buildings to be constructed in Chandigarh Proposal sent to centerutilize land vertically
आवासीय योजना - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का सपना साकार होता नजर आ रहा है। सीमित जमीन और बढ़ती आवासीय जरूरतों को देखते हुए यूटी प्रशासन ने शहर में ऊंची इमारतों के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 
Trending Videos


प्रशासन ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। यदि केंद्र से हरी झंडी मिलती है तो चंडीगढ़ में आने वाले नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में ऊंची-ऊंची इमारतें नजर आएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रस्ताव में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में होरिजोंटल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही गई है। सूत्रों के अनुसार शहर के दक्षिणी क्षेत्रों में रेजिडेंशियल जोन के लिए एफएआर बढ़ाने की तैयारी है ताकि कम जमीन में अधिक मकानों का निर्माण किया जा सके।

इस अहम प्रस्ताव को लेकर यूटी के मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी), एस्टेट ऑफिस, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत मंथन किया है। प्रशासन का मानना है कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनने से आम लोगों को फ्लैट्स के अधिक विकल्प मिलेंगे और फ्लोर वाइज प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए भी यह एक बेहतर अवसर होगा।

सेक्टर-53 बनेगा मॉडल हाउसिंग प्रोजेक्ट

प्रशासन की योजना के अनुसार सेक्टर-53 में प्रस्तावित नया हाउसिंग प्रोजेक्ट इस नए कंसेप्ट का मॉडल बनेगा। यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सेक्टर-53 की जमीन को प्लॉट के आधार पर ई-ऑक्शन के जरिए निजी बिल्डर या डेवलपर को दिया जाएगा। संबंधित डेवलपर मल्टी स्टोरी इमारतें बनाकर फ्लैट्स का निर्माण करेगा और इन्हें बाजार दर पर बेचेगा।

प्रशासन ने सेक्टर-53 में स्थित करीब नौ एकड़ की प्राइम जमीन को निजी डेवलपर को नीलाम करने का फैसला किया है। यह जमीन चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की है। यदि योजना के अनुसार सब कुछ आगे बढ़ता है तो यह सीएचबी के इतिहास में पहली बार होगा, जब किसी निजी डेवलपर को आवासीय निर्माण और फ्लैट्स के आवंटन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मार्च तक इस जमीन की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी है।

पहले भी हो चुका है निजी भागीदारी का प्रयास

मुख्य सचिव और सीएचबी के चेयरमैन एच. राजेश प्रसाद ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ नियमों के तहत की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन सीएचबी की ही रहेगी, जबकि विकास कार्य निजी डेवलपर करेगा। इससे पहले वर्ष 2008 में भी सीएचबी ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स के साथ आईटी पार्क क्षेत्र में प्राइड एशिया टाउनशिप के लिए जॉइंट वेंचर किया था, लेकिन वह परियोजना आगे नहीं बढ़ सकी थी। बाद में निजी डेवलपर ने जमीन सीएचबी को लौटा दी थी और बोर्ड ने निवेश की गई राशि भी वापस कर दी थी।

21 एकड़ में बंटी सेक्टर-53 की जमीन

सीएचबी सेक्टर-53 की कुल 21 एकड़ जमीन को तीन हिस्सों में बांटेगा। इसमें से करीब 11 एकड़ जमीन यूटी कर्मचारियों के लिए सामान्य आवास योजना के तहत आरक्षित की जाएगी। शेष जमीन को ई-ऑक्शन के जरिए निजी डेवलपर्स को सौंपा जाएगा। सेक्टर-53 की हाउसिंग स्कीम में पहले थ्री बेडरूम फ्लैट की कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपये, टू बेडरूम फ्लैट की कीमत लगभग 1.97 करोड़ रुपये और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए करीब 74 लाख रुपये तय की गई थी। हालांकि कलेक्टर रेट बढ़ने के चलते आगे इन दरों में और इजाफा होने की संभावना है।

नीड बेस्ड चेंज नीति से मिलेगा फायदा

लंबे समय से चंडीगढ़ में कोई नया बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं आने के कारण खरीदारों और निवेशकों का रुझान मोहाली और पंचकूला की ओर बढ़ गया है। ऐसे में सेक्टर-53 का नया प्रोजेक्ट बाजार में बेहतर रिस्पांस हासिल कर सकता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की नीड-बेस्ड चेंज नीति की समीक्षा भी चल रही है। इसके लिए मुख्य सचिव ने 11 सदस्यीय समिति गठित की है, जो दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। माना जा रहा है कि नीड-बेस्ड चेंज में मिलने वाली संभावित छूट से सेक्टर-53 के नए हाउसिंग प्रोजेक्ट को भी सीधा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed