{"_id":"695fbbf7ae6779ef040776cb","slug":"new-system-for-traders-in-punjab-a-traders-board-will-reach-every-market-kejriwal-chandigarh-news-c-16-1-pkl1066-918282-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब ट्रेडर्स कमिशन की मीटिंग: व्यापारियों से मिले सीएम मान और अरविंद केजरीवाल, कहा-सरकार उनके पास पहुंचेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब ट्रेडर्स कमिशन की मीटिंग: व्यापारियों से मिले सीएम मान और अरविंद केजरीवाल, कहा-सरकार उनके पास पहुंचेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं और यह पहली ऐसी सरकार है जो व्यापारियों को चोर की नजर से नहीं देखती।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली फेज-8 स्थित विकास भवन में वीरवार को पंजाब ट्रेडर्स कमिशन की मीटिंग हुई। मीटिंग में पंजाब भर से आए छोटे दुकानदारों, व्यापारियों ने भाग लिया। बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने संबोधित किया।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं और यह पहली ऐसी सरकार है जो व्यापारियों को चोर की नजर से नहीं देखती। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने छोटे दुकानदारों को हमेशा संदेह की दृष्टि से देखा, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार व्यापारियों को सम्मान और सुविधाएं देने में विश्वास रखती है।
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने छोटे दुकानदारों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो जमीनी स्तर पर उनकी मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि व्यापारी बोर्ड में खास तौर पर छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को सदस्य बनाया गया है, ताकि उनकी आवाज सीधे सरकार तक पहुंचे। एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत व्यापारी बोर्ड के सदस्य हर बाजार में जाकर दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे। दुकानदारों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि हर तरह की समस्या का व्यावहारिक और समयबद्ध हल निकाला जाए।
Trending Videos
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं और यह पहली ऐसी सरकार है जो व्यापारियों को चोर की नजर से नहीं देखती। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने छोटे दुकानदारों को हमेशा संदेह की दृष्टि से देखा, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार व्यापारियों को सम्मान और सुविधाएं देने में विश्वास रखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने छोटे दुकानदारों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो जमीनी स्तर पर उनकी मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि व्यापारी बोर्ड में खास तौर पर छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को सदस्य बनाया गया है, ताकि उनकी आवाज सीधे सरकार तक पहुंचे। एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत व्यापारी बोर्ड के सदस्य हर बाजार में जाकर दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे। दुकानदारों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि हर तरह की समस्या का व्यावहारिक और समयबद्ध हल निकाला जाए।