{"_id":"69774371ca908263510e9771","slug":"strong-winds-and-rain-alert-issued-for-punjab-in-chandigarh-weather-news-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत: चंडीगढ़- पंजाब में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज; तेज हवा और बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत: चंडीगढ़- पंजाब में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज; तेज हवा और बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़/पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहा। कभी बादल तो कभी धूप निकली, लेकिन धूप का असर बेअसर रहा। क्योंकि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में शीतलहर बढ़ गई है।
चंडीगढ़ में बारिश (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि आने वाले दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ से मौसम के तेवर फिर बदलने वाले हैं। ऐसे में तेज हवा के साथ बारिश का भी अलर्ट है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों खासकर राजधानी चंडीगढ़ में शीतलहर बढ़ गई है। सोमवार गणतंत्र दिवस पर मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन बादल और सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास भी करवाया। ऐसा ही हाल पूरे ट्राईसिटी में रहा। हालांकि बीच-बीच में कुछ देर के लिए बादल छंट गए और धूप भी निकली, लेकिन धूप का असर न के बराबर रहा।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार रात से शुरू होगा। इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 जनवरी, मंगलवार को मौसम और अधिक बिगड़ने की संभावना है। आकाश में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर बारिश होगी। बुधवार को भी राज्य में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
29 और 30 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 31 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ पंजाब में सक्रिय होगा। इसके चलते कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान शीत लहर का प्रभाव भी महसूस होगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। पंजाब में सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री के साथ फिरोजपुर में दर्ज किया गया।
अमृतसर का रविवार को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री, लुधियाना 7.4, पटियाला 6.2, पठानकोट 6.4, बठिंडा 4.0, गुरदासपुर 4.5 और एसबीएस नगर 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई है, रूपनगर 21.8 डिग्री सबसे गर्म रहा। अन्य जिलों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: अमृतसर 18.4, लुधियाना 17.2, पटियाला 18.6, पठानकोट 18.7, बठिंडा 19.0, एसबीएस नगर 16.2, फरीदकोट 21.4 और फिरोजपुर 18.0 डिग्री।
धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं ने सिटी को किया कंपकंपा
धूप खिलने के बावजूद चंडीगढ़ में ठंड का असर बरकरार है। सुबह से ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया, जिससे लोगों को कंपकपाहट का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 27 जनवरी को आंधी और बारिश की आशंका है, जबकि 28 और 29 जनवरी को शीतलहर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है।