{"_id":"697740a5560c5f3ba70c2812","slug":"lpu-employee-dies-after-being-run-over-by-bus-in-phagwara-hoshiarpur-highway-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"LPU कर्मी की मौत: गहरे गड्ढे की वजह से बिगड़ा स्कूटी का संतुलन... पीछे से आ रही बस ने कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
LPU कर्मी की मौत: गहरे गड्ढे की वजह से बिगड़ा स्कूटी का संतुलन... पीछे से आ रही बस ने कुचला
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के फगवाड़ा में सड़क हादसे में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी की मौत हो गई। एलपीयू कर्मी को प्राइवेट बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फगवाड़ा-होशियारपुर हाईवे पर गणतंत्र दिवस के दिन हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्राइवेट बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। फगवाड़ा-होशियारपुर हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान बलदेव कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी पलाही गेट, फगवाड़ा के रूप में हुई है। बलदेव कुमार लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का कर्मचारी था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बलदेव कुमार सुबह स्कूटी पर अपनी बहु को छोड़ने जा रहे थे। पुल पर पड़े गहरे गड्ढों के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और बलदेव सड़क पर गिर गए। पीछे से आर रही प्राइवेट बस का टायर बलदेव के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचाया है। वहीं निजी बस को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।