{"_id":"695ecb7303ab98090505a785","slug":"officials-in-action-contractor-who-built-the-night-shelter-summoned-instructed-to-fix-problems-soon-chandigarh-news-c-16-pkl1079-916919-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: एक्शन में अधिकारी... रैन बसेरा बनाने वाले ठेकेदार तलब, समस्याओं को जल्द ठीक करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: एक्शन में अधिकारी... रैन बसेरा बनाने वाले ठेकेदार तलब, समस्याओं को जल्द ठीक करने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। रैन बसेरे पर अमर उजाला की ओर से किए गए रियल्टी चेक के बाद रैन बसेरा बनाने वाले ठेकेदार को तलब कर लिया गया और उसको सभी रैन बसेरों में आने वाली समस्याओं को फटाफट ठीक करने को कहा गया है। बताया जाता है कि प्रशासन के आला अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए तय किया है कि रैन बसेरों का निरीक्षण किया जाएगा और कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
अमर उजाला की ओर से सोमवार को किए गए रियल्टी चेक के सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा ठेकेदार से स्पष्ट किया गया है कि जल्द से जल्द रैन बसेरों को पूरी तरह से पैक (खुला न रहे) किया जाए जिससे कि भीतर लेटे हुए लोगों को ठंड न लगे। इसके साथ ही रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। साथ ही कंबलों को बदलने के लिए कहा गया है और इंट्री देने से किसी को मना नहीं किया जाएगा। शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
1.53 करोड़ रुपये से बनाए हैं 18 रैन बसेरे
इस समय शहर में 1.53 करोड़ रुपये की लागत से 18 रैन बसेरे बनाए गए हैं। इसका उद्देश्य बेघर लोगों को अस्थायी रहने की व्यवस्था करना है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि जिस रैन बसेरे द्वारा यह कहा गया कि चंडीगढ़ के हो, नहीं इंट्री मिलेगी, उसको हिदायत दे दी गई है कि इंट्री के लिए तय मानकों के अनुरूप ही इंट्री दें। किसी को मना मत करें।
Trending Videos
अमर उजाला की ओर से सोमवार को किए गए रियल्टी चेक के सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा ठेकेदार से स्पष्ट किया गया है कि जल्द से जल्द रैन बसेरों को पूरी तरह से पैक (खुला न रहे) किया जाए जिससे कि भीतर लेटे हुए लोगों को ठंड न लगे। इसके साथ ही रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। साथ ही कंबलों को बदलने के लिए कहा गया है और इंट्री देने से किसी को मना नहीं किया जाएगा। शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
1.53 करोड़ रुपये से बनाए हैं 18 रैन बसेरे
इस समय शहर में 1.53 करोड़ रुपये की लागत से 18 रैन बसेरे बनाए गए हैं। इसका उद्देश्य बेघर लोगों को अस्थायी रहने की व्यवस्था करना है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि जिस रैन बसेरे द्वारा यह कहा गया कि चंडीगढ़ के हो, नहीं इंट्री मिलेगी, उसको हिदायत दे दी गई है कि इंट्री के लिए तय मानकों के अनुरूप ही इंट्री दें। किसी को मना मत करें।