सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh released order to open private clinic for work under government guidelines

कोरोनाः चंडीगढ़ में प्राइवेट क्लीनिक खोलने के आदेश, सरकार के दिशा निर्देशों के तहत कर सकेंगे काम

अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: पंचकुला ब्‍यूरो Updated Fri, 01 May 2020 02:19 PM IST
विज्ञापन
Chandigarh released order to open private clinic for work under government guidelines
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पंजाब के गवर्नर और यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वीरवार को ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शहर के सभी प्राइवेट क्लीनिक को खोलने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्राइवेट क्लीनिक के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत ये सभी अपना काम कर सकते हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासक ने सेक्टर-30बी और बापूधाम के प्रभावित जोन में और सख्ती बरतने के आदेश दिए।
loader
Trending Videos


उन्होंने डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. जी दीवान को आदेश दिए कि वह प्रभावित जोन में सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की गहन जांच करें, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बाकी न रह जाए। इसके अलावा शहर के प्रमुख अस्पतालों में नॉन कोविड मरीजों के इलाज में भी कोई लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बापूधाम में सीटीयू की तरफ से दो बसें लगाई गई हैं, जो इलाके में ग्रॉसरी घर-घर पहुंचाएंगी। यह काम पुलिस की निगरानी में किया जाएगा। इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि वह खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद होगा कर्फ्यू हटाने पर फैसला
प्रशासन ने शहरवासियों से तीन मई के बाद किन क्षेत्रों में रियायत दी जा सकती है, इसे लेकर सुझाव मांगे थे। शहरवासियों की तरफ से कई तरह के सुझाव प्रशासन को मिले हैं। इन पर वीरवार को प्रशासक के साथ हुई बैठक में भी चर्चा की गई है। कुछ लोगों का कहना है कि शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कर्फ्यू को और सख्त किया जाना चाहिए, जबकि अन्य वर्ग का कहना है कि कुछ उद्योग व अनिवार्य सेवाओं में और छूट देनी चाहिए। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा है कि शहरवासियों की तरफ से कई तरह के सुझाव मिले हैं, जिस पर एक फाइनल रिपोर्ट बनाई जा रही है। चंडीगढ़ में कर्फ्यू को बढ़ाने और खत्म का आखिरी फैसला केंद्र सरकार की तरफ से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही जारी किया जाएगा।

छोटे उद्योग, सैलून व स्टेशनरी शॉप को मिल सकती है इजाजत

सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन शहर के छोटे उद्योगों को राहत देने के पक्ष में है। कुछ दुकानें जैसे कि सैलून, स्टेशनरी, बुक शॉप आदि को खोलने पर भी विचार चल रहा है। वहीं, स्कूल, कॉलेज, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट, मॉल आदि पहले की तरह ही बंद रहेंगे। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस शहर के कुछ हिस्से में ही तेजी से फैल रहा है।

ऐसे एरिया को पहले ही प्रभावित जोन घोषित किया जा चुका है। प्रशासन ने शुरू में पूरे शहर को कंटेनमेंट घोषित किया है। तीन मई के बाद प्रभावित जोन को कंटेनमेंट घोषित कर शहर के बाकी हिस्से से कंटेनमेंट जोन के टैग को हटाया जा सकता है। इसके बाद कुछ उद्योगों को राहत दी जा सकती है। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला दो मई को केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद ही लिया जाएगा।

तीनों अस्पताल के प्रमुखों के साथ हो रही हैं बैठकें: स्वास्थ्य सचिव
स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जीएमसीएच-32, जीएमएसएच-16 और पीजीआई के प्रमुखों से बैठकें की जा रही हैं और रोजाना आने वाली समस्याओं को हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए प्रशासन की तरफ से कई व्यवस्था की गई है, जिनका डॉक्टर लाभ भी उठा रहे हैं। एडवाइजर मनोज परिदा ने कहा कि बापूधाम और सेक्टर-30बी में लगे सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हो गए हैं और उनके माध्यम से इलाके के लोगों पर नजर रखी जा रही है।

प्रशासन के कोविड-19 फंड में आए 1.77 करोड़
डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि वीरवार को एक लाख 55 हजार पके हुए भोजन के फूड पैकेट शहर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए गए हैं। अब तक प्रशासन के कोविड-19 फंड में एक करोड़ 77 लाख रुपये शहरवासियों की तरफ से जमा कराए गए हैं। शहर के करीब 2 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है। इसके अलावा फूड एंड सप्लाई विभाग के सेक्रेटरी विनोद पी कावले ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब तक 47,800 योग्य परिवारों को गेहूं और दाल पहुंचाया जा चुका है, जो कि पूरे शहर के कार्ड धारकों का का 75 प्रतिशत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed