भारत-कनाडा: जस्टिन ट्रूडो की शह पर एकजुट होने लगे आतंकी संगठन, पन्नू से आईएसआई ने मिलाया हाथ
अब कनाडा सरकार की शह पर वही पाकिस्तानी आतंकी संगठन पन्नू के साथ आ गए हैं और खालिस्तान की आड़ में कनाडा में बसे हिंदुओं और अन्य भारतीयों को निशाना बनाने की तैयारी में लगे हैं।
विस्तार
कनाडा में आतंकी संगठन एकजुट होने लगे हैं। कनाडा सरकार की शह पर खालिस्तानी और इस्लामिक आतंकी संगठन एक साथ आ रहे हैं। कश्मीर और अफगानिस्तान में सक्रिय पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों ने प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू से हाथ मिला लिया है। पन्नू की ओर से कनाडा में रह रहे हिंदुओं को वहां से जाने की धमकी दिए जाने के बाद से इस्लामिक आतंकियों ने खालिस्तानियों के साथ निकटता बढ़ानी शुरू कर दी है। ऐसे में हिंदुओं और अन्य भारतीयों के लिए खतरा बढ़ गया है। यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान में आजादी के लिए अभियान चला रही बलोच नेता की कनाडा में हुई हत्या को खुदकुशी बताकर वहां की सरकार ने रफा-दफा कर दिया है।
आतंकी संगठनों ने पन्नू से मिलाया हाथ
भारत की छवि खराब करने के लिए पन्नू ने जी-20 के दौरान कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को दिल्ली में गतिविधियां बढ़ाने को कहा था। अब कनाडा सरकार की शह पर वही पाकिस्तानी आतंकी संगठन पन्नू के साथ आ गए हैं और खालिस्तान की आड़ में कनाडा में बसे हिंदुओं और अन्य भारतीयों को निशाना बनाने की तैयारी में लगे हैं।
जानकारी के अनुसार आईएसआई प्रायोजित कश्मीर में सक्रिय सभी आतंकी संगठनों के ज्यादातर मुखिया पाकिस्तान से बाहर यूरोप और कनाडा में छिपे हैं ताकि पाकिस्तान की छवि को भी साफ-सुथरा रखा जा सके। पता चला है कि हाल ही में इस्लामिक स्टेट खुरासान पिछले साल तक अफगानिस्तान में सक्रिय रहा। इसके अलावा जैश और अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने पन्नू से संपर्क कर तालमेल कायम कर लिया है।
नरम रुख ने इस्लामिक आतंकी संगठनों का हौसला बढ़ाया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानियों के साथ ही पाकिस्तान के प्रति नरम रुख ने इस्लामिक आतंकी संगठनों का भी हौसला बढ़ा दिया है। ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के लिए भारत सरकार को बिना सबूत दोषी ठहरा दिया है। वहीं, पाकिस्तान में आजादी के लिए अभियान चला रहे बलूचिस्तान की महिला नेता करीमा बलोच की कनाडा में हत्या को खुदकुशी करार देकर न सिर्फ मामला रफा-दफा कर दिया बल्कि पाकिस्तान सरकार के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा।
करीमा बलोच ने पाकिस्तान में लगातार मिल रही धमकियों के कारण कनाडा में शरण ली थी। जहां बीते दिनों अपने घर से निकलीं तो वापस नहीं लौटी। उनका शव टोरंटो के ओंटारियो नदी के पास मिला। पुलिस ने इसे खुदकुशी बताते हुए फाइल बंद कर दी जबकि करीमा के परिजन पाकिस्तान पर हत्या का आरोप लगाते हुए कनाडा सरकार से जांच की मांग करते रहे लेकिन कनाडा सरकार ने न तो जांच कराई और न ही जस्टिन ट्रूडो ने इस संबंध में कोई बयान दिया।