{"_id":"694857d43f8fe134eb03ffc2","slug":"panchkula-youth-bike-rider-dies-after-being-hit-by-truck-chandigarh-news-c-16-pkl1066-903169-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: ट्रक की टक्कर से पंचकूला के बाइक सवार युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: ट्रक की टक्कर से पंचकूला के बाइक सवार युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बरोटीवाला (सोलन) पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत बटेड़ में हाईवैली अपार्टमेंट के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मोनू कुमार, निवासी पंचकूला (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोनू बरोटीवाला के एक उद्योग में चालक के तौर पर कार्यरत था। शनिवार को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर पंचकूला जा रहा था। जैसे ही वह बटेड़ झाड़माजरी के पास हाईवैली अपार्टमेंट के समीप पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनू बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लहूलुहान हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन समेत फरार होने में कामयाब रहा।
अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
-अशोक वर्मा, एएसपी, बद्दी
अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-अशोक वर्मा, एएसपी, बद्दी