{"_id":"65c656bbe19dd2838b0ba570","slug":"policeman-injured-by-bullet-in-ludhiana-of-punjab-2024-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: ड्यूटी के दौरान नीचे गिरी एसएलआर, अचानक चली गोली, पुलिसकर्मी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: ड्यूटी के दौरान नीचे गिरी एसएलआर, अचानक चली गोली, पुलिसकर्मी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 09 Feb 2024 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना पुलिस लाइन में तैनात एक हेड कांस्टेबल अचानक गोली चलने से घायल हो गया। उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। दरअसल, उसने रौंद गिनने की खातिर अपनी एसएलआर उठाई। मगर वह नीचे गिर गई। इस दौरान अचानक गोली दगने से वह घायल हो गया।

गोली मार दी।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना पुलिस लाइन में बतौर गार्द तैनात पंजाब पुलिस का हेड कांस्टेबल अपनी एसएलआर के रौंद गिनने के लिए हथियार देखने लगा। इसी दौरान एसएलआर नीचे गिर गई और गोली चलने से मुलाजिम घायल हो गया। घायल हेड कांस्टेबल की पहचान हरमनदीप सिंह (34) के रूप में हुई है।

Trending Videos
गोली चलने की आवाज से पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई। जब अधिकारियों को पता चला कि गोली हरमनदीप को लगी है तो उसे तुरंत डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल जगरांव में रहता है और 2011 में भर्ती हुआ था। उसकी ड्यूटी पुलिस लाइन में थी और शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान वह अपने पास रखी एसएलआर को रौंद गिनने के लिए उठाने लगा तो एसएलआर नीचे गिर गई और गोली चल गई।
गोली चलते ही उसके कंधे पर लगी और हरमन वहीं गिर गया। इसके बाद वहां बाकी मुलाजिम पहुंचे तो उन्होंने हमरन को घायल देखा। थाना डिवीजन आठ के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि हरमन की हालत खतरे से बाहर है। बाकी जांच की जा रही है।