{"_id":"695eca95d44338cd5e02dcf1","slug":"pu-superintendents-son-hangs-himself-to-death-chandigarh-news-c-16-1-pkl1017-917781-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पीयू में सुपरिटेंडेंट के बेटे ने फंदा लगाया, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पीयू में सुपरिटेंडेंट के बेटे ने फंदा लगाया, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर में रहने वाले एक युवक ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच-16 की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान आकाश चौहान (28) के रूप में हुई है। बताया गया है कि आकाश के पिता का पहले ही निधन हो चुका था।
आकाश पीयू परिसर के मार्केट के पीछे स्थित सी-ब्लॉक के सरकारी आवास में मां और दादी के साथ रहता था। उसकी मां पंजाब विश्वविद्यालय के एग्जीबिशन विभाग में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। आकाश ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर डिग्री (एमटेक) पूरी की थी।
घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे हुई। आकाश ने अपने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय उनकी दादी नीचे वाले कमरे में थीं। जब मां घर लौटीं और बेटे को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो आकाश फंदे से लटका हुआ था, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सेक्टर-11 थाना पुलिस, एसएचओ, फोरेंसिक और सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आकाश पिछले लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था और उसका इलाज पीजीआई में चल रहा था। उसकी एक बहन भी है।
Trending Videos
आकाश पीयू परिसर के मार्केट के पीछे स्थित सी-ब्लॉक के सरकारी आवास में मां और दादी के साथ रहता था। उसकी मां पंजाब विश्वविद्यालय के एग्जीबिशन विभाग में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। आकाश ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर डिग्री (एमटेक) पूरी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे हुई। आकाश ने अपने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय उनकी दादी नीचे वाले कमरे में थीं। जब मां घर लौटीं और बेटे को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो आकाश फंदे से लटका हुआ था, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सेक्टर-11 थाना पुलिस, एसएचओ, फोरेंसिक और सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आकाश पिछले लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था और उसका इलाज पीजीआई में चल रहा था। उसकी एक बहन भी है।