{"_id":"66444825e7ecebd29c0fb805","slug":"punjab-ceo-written-report-against-charanjit-channi-to-election-commission-for-action-2024-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुंछ में आतंकी हमले पर टिप्पणी: कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत चन्नी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुंछ में आतंकी हमले पर टिप्पणी: कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत चन्नी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 15 May 2024 11:04 AM IST
विज्ञापन
सार
पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। चरणजीत चन्नी ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया था। पीएम मोदी ने भी उनकी टिप्पणी का करारा जवाब दिया था।

चरणजीत चन्नी
- फोटो : फाइल
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व सीएम एवं जालंधर से प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने चन्नी के खिलाफ चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा है।
सीईओ ने यह कार्रवाई चन्नी के बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को चुनाव से पहले का राजनीतिक स्टंट बताने वाली टिप्पणी पर की है। चन्नी ने इसे राजनीतिक स्टंट बताकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे, यहां तक कि जम्मू के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा केंद्र को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भेजी गई रिपोर्ट का हवाला देकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चन्नी की इस टिप्पणी का करारा जवाब दिया था।
सीईओ ने बताया कि पुंछ में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद हुआ है। सीईओ ने कहा यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, जालंधर के जिला चुनाव अधिकारी ने इस संदर्भ में एक रिपोर्ट बनाकर भेजी है, इसको उन्होंने आयोग को कार्रवाई के लिए लिखा है।
विज्ञापन

Trending Videos
सीईओ ने यह कार्रवाई चन्नी के बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को चुनाव से पहले का राजनीतिक स्टंट बताने वाली टिप्पणी पर की है। चन्नी ने इसे राजनीतिक स्टंट बताकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे, यहां तक कि जम्मू के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा केंद्र को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भेजी गई रिपोर्ट का हवाला देकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चन्नी की इस टिप्पणी का करारा जवाब दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीईओ ने बताया कि पुंछ में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद हुआ है। सीईओ ने कहा यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, जालंधर के जिला चुनाव अधिकारी ने इस संदर्भ में एक रिपोर्ट बनाकर भेजी है, इसको उन्होंने आयोग को कार्रवाई के लिए लिखा है।