{"_id":"593a8b2c4f1c1bd8278b4569","slug":"punjab-nawanshahr-two-suspicious-man-arrest","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंजाबः दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़े हुए हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाबः दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़े हुए हैं
ब्यूरो/अमर उजाला, नवांशहर(पंजाब)
Updated Fri, 09 Jun 2017 05:19 PM IST
विज्ञापन
arrest
विज्ञापन
पंजाब में आए दिन संदिग्धों के पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर नवांशहर में दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए दोनों युवकों के संबंध इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से बताए जाते हैं। इन आरोपियों को उनका कनाडा में रह रहा एक दोस्त फंडिंग करता था।
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी हरविंदर सिंह और सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंदर चांद ने बताया कि जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुल्थम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के गांव बढाला ग्रंथियां निवासी गुरजीत सिंह घैंट और अमृतसर के गांव तलवंडी नाहर निवासी गुरमुख सिंह के रुप में हुई है।
Trending Videos
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी हरविंदर सिंह और सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंदर चांद ने बताया कि जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुल्थम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के गांव बढाला ग्रंथियां निवासी गुरजीत सिंह घैंट और अमृतसर के गांव तलवंडी नाहर निवासी गुरमुख सिंह के रुप में हुई है।
गुरजीत सिंह घैंट पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं
arresting
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गुरजीत सिंह घैंट पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। शिवसेना से जुड़े गुरदासपुर निवासी हरविंदर सिंह पर एसिड अटैक मामले में उसे जमानत मिली हुई है। गुरदासपुर के गांव रोडेआना निवासी बाबा मान सिंह पर गोली चलाने के मामले में वह भगौड़ा था।
इसके अलावा इन दोनों ने 2013 में गुरदासपुर में एटीएम तोड़ने की भी कोशिश की थी। आरोपी गुरजीत सिंह को उसके एक साथी अमृतसर के गांव तलवंडी नाहर निवासी मलकीयत सिंह फौजी (जो वर्तमान में कनाडा में रह रहा है) की ओर से आर्थिक मदद दी जाती थी।
इसी मदद से ये लोग गैर कानूनी गतिविधियां करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने .9 एमएस का देसी रिवाल्वर भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा इन दोनों ने 2013 में गुरदासपुर में एटीएम तोड़ने की भी कोशिश की थी। आरोपी गुरजीत सिंह को उसके एक साथी अमृतसर के गांव तलवंडी नाहर निवासी मलकीयत सिंह फौजी (जो वर्तमान में कनाडा में रह रहा है) की ओर से आर्थिक मदद दी जाती थी।
इसी मदद से ये लोग गैर कानूनी गतिविधियां करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने .9 एमएस का देसी रिवाल्वर भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।