सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab sports department will set up its own YouTube channel and website to provide sports related updates

Punjab: अब यूट्यूब चैनल बनाकर खिलाड़ियों को दिशा देगा खेल विभाग, पंजाब को खेलों में अग्रणी बनाने के लिए पहल

अमित शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 21 Aug 2023 03:24 PM IST
सार

पंजाब सरकार की ओर से जो यूट्यूब चैनल बनाया जाएगा, उसमें खिलाड़ियों के अलावा बच्चों के माता पिता को भी मार्गदर्शन मिलेगा। उन्हें बताया जाएगा कि वह बच्चों को खेलों के लिए कैसे तैयार करें। खेलों के ट्रायल कब होंगे। खिलाड़ी को किस तरह की डाइट लेनी होगी।

विज्ञापन
Punjab sports department will set up its own YouTube channel and website to provide sports related updates
खेलमंत्री गुरमीत मीत हेयर - फोटो : twitter @meet_hayer
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब को खेलों में अग्रणी बनाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार ने जहां नई खेल नीति बनाई है वहीं अब खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े अपडेट, माहिरों के इंटरव्यू व अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया करवाने के लिए खेल विभाग अपना एक यूट्यूब चैनल व वेबसाइट बनाएगा। इस दिशा में खेल विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह तोहफा लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं। उनकी अगुवाई में ही यह सारी कार्रवाई चल रही है।

Trending Videos


पंजाब का एक समय खेलों में सिक्का चलता था। हॉकी समेत कई खेलों में राष्ट्रीय टीमों में अधिकतर खिलाड़ी सूबे के होते थे लेकिन कुछ साल में सूबा इस मामले में पिछड़ गया है। इतना ही नहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा इस मामले में काफी आगे निकल गया है। इस मामले को लेकर जब सरकार ने अधिकारियों और सूबे के खेलों से जुड़े माहिरों से बात की तो इसके पीछे कई चीजें सामने आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: आप का पहला मेयर: कार मैकेनिक के हाथ आई मोगा निगम की डोर, आप के पार्षद बलजीत चन्नी सर्वसम्मति से चयनित

इसके बाद सरकार ने जरूरत के हिसाब से खेल नीति बनाई। साथ ही इसमें जहां करीब 35 गेमों को मान्यता दी वहीं खिलाड़ियों की तैयारी से लेकर नौकरी तक का इंतजाम किया। इसके साथ ही अब यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बनाने की दिशा में कदम उठाया है। माहिरों का मानना है कि अब सोशल मीडिया का समय है। ऐसे में हरेक व्यक्ति को जानकारी फोन पर मिलनी चाहिए। इसके बाद यूट्यूब चैनल बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ है।

इस तरह से जुड़े प्रोग्राम रहेंगे चैनल पर
पंजाब सरकार की ओर से जो यूट्यूब चैनल बनाया जाएगा, उसमें खिलाड़ियों के अलावा बच्चों के माता पिता को भी मार्गदर्शन मिलेगा। उन्हें बताया जाएगा कि वह बच्चों को खेलों के लिए कैसे तैयार करें। खेलों के ट्रायल कब होंगे। खिलाड़ी को किस तरह की डाइट लेनी होगी। इंजुरी से कैसे ठीक होगा। बीमारी होने पर किस तरह की दवाएं लेनी होंगी। साथ ही ओलंपियन खिलाड़ी उनके साथ अपने तुजुर्बे शेयर करेंगे। सरकार को उम्मीद है कि इससे लोगों को फायदा होगा।

हर खिलाड़ी को ट्रैक करता है खेल विभाग
पंजाब में अब खेल विभाग अपने प्रत्येक खिलाड़ी पर नजर रखता है। इसे खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से शेयर किया जाता है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को तय समय से कोचिंग के लिए फंड व अन्य चीजें मुहैया करवाई जाती हैं। खेल विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि उन्होंने जो 35 गेम को खेल नीति में मान्यता दी है, उनमें ही अपने बच्चों को डालें, ताकि उनका खेलों में भविष्य बढि़या बन पाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed