{"_id":"691550d4d37bc2104b0e7d7e","slug":"relief-news-for-diabetic-patients-first-opd-at-pgi-will-provide-testing-and-treatment-facilities-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"शुगर मरीजों के लिए राहत की खबर: PGI में पहली ओपीडी से मिलेगी जांच और इलाज की सुविधा, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शुगर मरीजों के लिए राहत की खबर: PGI में पहली ओपीडी से मिलेगी जांच और इलाज की सुविधा, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
वीणा तिवारी, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:02 AM IST
सार
अभी तक मरीजों को रिपोर्ट और इलाज के लिए कई बार पीजीआई आना पड़ता है, जिससे इलाज शुरू करने में एक से दो हफ्ते तक की देरी हो जाती थी। प्रो. भडाडा ने बताया कि इस वन-डे टेस्ट एंड ट्रीट सिस्टम से मरीजों को बार-बार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
विज्ञापन
चंडीगढ़ पीजीआई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शुगर मरीजों के लिए राहत की खबर है। पीजीआई के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग में अब जांच और इलाज की नई सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है। इससे न सिर्फ मरीजों का समय और पैसा बचेगा बल्कि पीजीआई में भीड़ भी कम होगी और त्वरित इलाज सुनिश्चित होगा।
Trending Videos
इससे पीजीआई में मरीजों की भीड़ कम होगी, मरीज का समय और पैसा बचेगा और ओपीडी में जांच की सुविधा होने से उसी दिन इलाज शुरू हो सकेगा।
विभाग के प्रमुख प्रो. संजय भडाडा ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत ओपीडी में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिनसे खून, यूरिन, आंख और शुगर से जुड़ी अन्य जांचें तुरंत की जा सकेंगी। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के बाद मरीज वहीं पर सभी जांचों के लिए नमूना दे सकेंगे। सुविधा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी जांचों की रिपोर्ट दोपहर 2 बजे तक मरीज को मिल जाएगी, जिससे वह उसी दिन डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाकर दवा भी लिखवा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक मरीजों को रिपोर्ट और इलाज के लिए कई बार पीजीआई आना पड़ता है, जिससे इलाज शुरू करने में एक से दो हफ्ते तक की देरी हो जाती थी। प्रो. भडाडा ने बताया कि इस वन-डे टेस्ट एंड ट्रीट सिस्टम से मरीजों को बार-बार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, इलाज की प्रक्रिया तेज और सरल होगी। यह सुविधा विशेष रूप से दूर-दराज से आने वाले मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी और पीजीआई के पेशेंट फ्रेंडली कदमों में एक अहम जुड़ाव बनेगी।
प्रो. संजय भडाडा ने बताया कि एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की ओपीडी 1200 से अधिक मरीज आते हैं। इनमें से बड़ी संख्या शुगर (डायबिटीज) से पीड़ित होती है। अब इन मरीजों को बार-बार जांच और रिपोर्ट के लिए लौटने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।