सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   SGPC chief Harjinder Dhami reached protest site at panjab university

Chandigarh: पीयू में धरने पर पहुंचे एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर धामी, सीनेट भंग करने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 07 Nov 2025 01:44 PM IST
सार

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट भंग करने को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। शुक्रवार को धरने में एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी पहुंचे। 

विज्ञापन
SGPC chief Harjinder Dhami reached protest site at panjab university
पीयू में धरने में पहुंचे एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर धामी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट भंग करने को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। शुक्रवार को धरने में एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी पहुंचे। गायक मनकीरत औलख भी छात्रों को समर्थन देने आएंगे। वहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह (अकाली दल पीएस) भी आएंगे।
Trending Videos

यूनिवर्सिटी को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की साजिश : उगराहां 

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की सीनेट चुनाव व्यवस्था को समाप्त करने और फिर आदेश को अस्थायी रूप से स्थगित करने के केंद्र सरकार के फैसले पर भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और पंजाब विरोधी बताते हुए कहा कि यह कदम देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में बेहद कम फीस देकर नौजवान पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे संस्थान आम लोगों के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर देते हैं, इसलिए इनका बचना बेहद जरूरी है।

उगराहां ने कहा कि यूनियन इस मुद्दे पर जल्द बैठक करेगी और विचार-विमर्श के बाद यह तय करेगी कि वह आंदोलन में सीधे तौर पर शामिल होगी या नहीं। उन्होंने पंजाब सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा, दोनों सरकारें अंदर से एक जैसी हैं। पंजाब के हितों की रक्षा का दावा करने वाले नेताओं की खामोशी बहुत कुछ कह रही है। जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed